डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की जान लेने के लिए लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की पूरी प्लानिंग पर हाल ही में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में हाल ही में गिरफ्तार हुए गैंगस्टर कपिल पंडित ने इस बारे में खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि सलमान की हत्या करने के लिए लॉरेंस ने गैंग के साथ मिलकर महीनों तक किस तरह की प्लानिंग कर ली थी. ये प्लानिंग चार महीनों तक सलमान खान के पनवेल फार्महाउस के आस-पास रहकर की गई थी. पूरा चार्ट तैयार था. यहां तक कि किस हथियार से सलमान की हत्या होगी इसकी भी प्लानिंग कर ली गई थी.
Salman Khan के गार्ड से दोस्ती कर निकालीं ये बातें
गैंगस्टर कपिल पंडित ने पुलिस को बताया कि सलमान खान के गार्ड्स से दोस्ती, कार की स्पीड से लेकर मारने के लिए पिस्तौल के इस्तेमाल तक सबकी पूरी तैयारी थी. इस प्लानिंग में छह बातों को ध्यान में रखा गया था. कपिल पंडित ने बताया कि उसने खुद तीन लोगों के साथ मिलकर सलमान के बंगले पर रेकी की थी. वो सभी फॉर्म हाउस के पास ही किराए के कमरे में रहते थे. फार्म हाउस के गार्ड से दोस्ती करके इस बात का पता लगा लिया था कि सलमान खान कब और किस गाड़ी से आते हैं, गाड़ी की स्पीड कितनी होती है.
ये भी पढ़ें- Salman Khan के नाम की इन गैंगस्टर्स ने ली थी सुपारी! Sidhu Moosewala केस से जुड़ा है ये नया पेंच?
डेढ़ महीने से गैंग के साथ यहां रहा Lawrence Bishnoi
बताया जा रहा है कि सभी ने खुद को सलमान का फैन बता कर उनके गार्ड से दोस्ती की थी. कपिल पंडित, सन्तोष जाधव, दीपक मुंडी और अन्य शूटर्स मुंबई के वाजे इलाके में स्थित पनवेल में एक किराए का कमरा लेकर रुकने आए थे. उन्होंने उस पूरे रास्ते की रेकी कर ये कमरा किराए पर लिया था। इस बारे में पुलिस ने बताया कि करीब डेढ़ महीने तक बिश्नोई गैंग के लोग इस कमरे में रुके हुए थे.
ये भी पढ़ें- Salman Khan को इस Ex गर्लफ्रेंड ने बताया 'औरतों को पीटने वाला शख्स', फिर डर के मारे किया ये काम!
Sidhu Moose Wala की हत्या के बाद...
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अधिकारी ने बताया कि संपत नेहरा की गिरफ्तारी के बाद पता चला था कि सलमान खान की रेकी की गई थी और एक हथियार भी बरामद हुआ था. सिद्धू मूसेवाला केस में इनके सिंडिकेट के मेंबर संतोष जाधव और उसके कुछ साथियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि इन्होंने दूसरी बार भी काफी रेकी की थी. जब कपिल पंडित और दीपक मुंडे गिरफ्तार किए गए तो पता चला कि सचिन बिश्नोई और कपिल पंडित के साथ संतोष जाधव भी था'.
ये भी पढ़ें- Salman Khan ने कैसी बना डाली अपनी हालत? नया लुक देखकर चौंक गए फैंस
4 बार हुई थी Salman Khan के Murder की कोशिश
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान से लॉरेंस की बिश्नोई की दुश्मनी 'काले हिरण' को लेकर है. उसने 1998 के काले हिरण की हत्या को लेकर सलमान खान से बदला लेने का ऐलान किया था. सलमान खान ने राजस्थान में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार किया था. इस केस में दोषी करार दिया जा चुका है और 2018 में 5 साल की सजा सुनाई गई थी. लॉरेंस के गैंग ने एक्टर की हत्या करने की पहले 4 बार कोशिशें की थीं. गैंग ने सलमान को उनके फार्म हाउस के रास्ते में मारने का प्लान बनाया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Salman Khan की हत्या की पूरी साजिश का खुलासा, गार्ड से दोस्ती..गाड़ी की स्पीड..पिस्तौल भी हो गई थी फाइनल