डीएनए हिंदी: लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने अपनी मधुर आवाज से हर गाने को यादगार बना दिया है. स्वर कोकिला ने 8 दशकों तक गायन को अपनी जिंदगी समर्पित कर दी थी. महज 13 साल की उम्र में सिंगिंग करियर शुरू करने वाली लता के ज्यादातर गाने सदाबहार रहे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे. उनके संघर्ष भी कम नहीं रहे पर आसमान की ऊंचाईयों तक पहुंचने के दौरान उनके कई किस्से हम सबके बीच घूमते रहेंगे. ऐसा ही एक यादगार किस्सा है मोहम्मद रफी (Mohammad Rafi) और लता मंगेशकर का. दोनों ने कई एवरग्रीन और सुपरहिट गाने दिए पर क्या आप जानते हैं इस हिट जोड़ी ने 4 साल तक एक दूसरे के साथ काम नहीं किया था और ना ही एक दूसरे से बात की थी. आज लता मंगेशकर की बर्थ एनिवर्सरी पर जानते हैं उनसे जुड़ा ये दिलचस्प किस्सा. 

लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी ने साथ में सैकड़ों गाने गाए थे, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्होंने रफी साहब से बातचीत तक बंद कर दी थी. दरअसल लता गानों पर रॉयल्टी की पक्षधर थीं, जबकि मोहम्मद रफी ने कभी भी रॉयल्टी की मांग नहीं की. दोनों का विवाद इतना बढ़ा कि मोहम्मद रफी और लता के बीच बातचीत तक बंद हो गई थी. इस कारण दोनों ने एक साथ गीत गाने से भी इनकार कर दिया था.

कहा जाता है कि लता ने इंडस्ट्री में सभी सिंगर्स की आवाज उठाते हुए उनके लिए रॉयल्टी की मांग की थी. सभी गायकों ने मीटिंग रखी, लेकिन रफी साहब, लता और रॉयल्टी मांग रहे सभी सिंगर्स की सोच के खिलाफ थे. हालांकि, चार साल बाद मशहूर एक्ट्रेस नरगिस की कोशिश से दोनों ने एक साथ एक कार्यक्रम में 'दिल पुकारे' गाना गाया था. 

lata

एसडी बर्मन से भी बंद हुई थी बातचीत

लता मंगेश्कर ने एसडी बर्मन के कंपोजिशन में कई गाने गाए थे, लेकिन एक समय ऐसा आया जब ये जोड़ी भी टूट गई. दोनों के झगड़े का कारण एक आर्टिकल था, जिसमें कंपोजर ने कहा था, लता जी का करियर किसने बनाया है, हम कंपोजर्स ने. बस इस बात से लता इतनी नाराज हुई कि उन्होंने बर्मन दादा के लिए गाना छोड़ दिया.  4 सालों के झगड़े के बाद आरडी बर्मन ने दोनों के बीच सुलह करवाई थी. 

lata

ये भी पढ़ें: ...जब Lata Mangeshkar को सुनकर रो पड़े थे पंडित जवाहरलाल नेहरू

लता मंगेशकर से जुड़ी कुछ खास बातें 

बहुत कम लोगों को यह पता होगा कि लता का असली नाम हेमा हरिदकर है. उन्होंने अपनी पहली कार 8000 रुपये में खरीदी थी. स्पाइसी खाने की शौकीन लता एक दिन में तकरीबन 12 मिर्चे तक खा लेती हैं. उनका मानना है कि मिर्च खाने से गले की मिठास बढ़ती है. लता को किक्रेट देखने का भी काफी शौक रहा है. लार्डस में उनकी एक सीट हमेशा रिजर्व रहती थी. 

ये भी पढ़ें: Lata Mangeshkar ने करवाया था अपनी आवाज का इंश्योरेंस, इस वजह से छह महीने तक रखा मौन व्रत

इसी साल फरवरी में दुनिया को कहा अलविदा

भारत रत्न से सम्मानित सुर कोकिला लता मंगेशकर का 92वें साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रही लता इसी साल फरवरी महीने में हमे छोड़ कर चली गईं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

 

Url Title
Lata Mangeshkar mohammad rafi hit songs conflicts over matter of getting royalties from music companies
Short Title
Lata Mangeshkar ने इस सिंगर से 4 सालों तक नहीं की थी बात, ये थी वजह 
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lata Mangeshkar & Mohammad Rafi लता मंगेशकर मोहम्मद रफी
Caption

Lata Mangeshkar & Mohammad Rafi लता मंगेशकर मोहम्मद रफी

Date updated
Date published
Home Title

Lata Mangeshkar ने इस सिंगर से 4 सालों तक नहीं की थी बात, ये थी वजह