हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर यश चोपड़ा (Yash Chopra) ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. उन्हें किंग ऑफ रोमांस (King of Romance) का दर्जा भी मिला है. हालांकि उनकी कुछ एक फिल्में ऐसी भी थीं जो उस दौरान बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाईं पर बावजूद इसके वो कल्ट क्लासिक कहलाईं. उन्हें में से एक फिल्म है लम्हे (Lamhe), जो साल 1991 में आई थी. इसमें रियल लाइफ देवर भाभी की जोड़ी को पर्दे पर रोमांस करते देखा गया था. वो कोई और नहीं श्रीदेवी और अनिल कपूर (Sridevi Anil Kapoor) हैं. अब उनकी ये फिल्म फिर से थिएटर्स में दस्तक देने वाली है.

अनिल कपूर और श्रीदेवी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक थीं. उन्होंने साथ में कई हिट फिल्में दी हैं. श्रीदेवी और अनिल कपूर फिल्म लम्हे साल 1991 में आई थी. इसने शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर कुछ धमाल नहीं किया था. लेकिन बाद में ये मूवी कल्ट क्लासिक साबित हुई थी. ये यश चोपड़ा की शानदार फिल्मों में से एक भी है. अब ये 21 मार्च यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने वाली है. आप भी अब पूरे परिवार के साथ इस फिल्म का मजा उठा सकते हैं. 

डिप्रेशन का शिकार हो गए थे यश

लम्हे को उस दौरान रिलीज के बाद फ्लॉप घोषित कर दिया गया था. कहा जाता है कि इससे यश चोपड़ा काफी परेशान हो गए थे और माइनर डिप्रेशन का शिकार हो गए थे. ये शायद पहली बार था उन्हें अपने फिल्मी करियर में बेहद निराशा हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उस साल वो फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में भी नहीं गए थे.

ये भी पढ़ें: 50 साल पहले आई Amitabh Bachchan की वो फिल्म जिसने खूब काटा था बवाल, आज भी जहन में बसे हैं ये 5 डायलॉग

अलग थी फिल्म की कहानी 

लम्हे में दिखाया गया कि वीरेन पल्लवी नाम की एक लड़की से प्यार करता है, लेकिन वो सिद्धार्थ से शादी कर लेती है. फिर उनका निधन हो जाता है और अपनी बेटी को पीछे छोड़ जाते हैं, जो बड़ी होकर अपनी मां की तरह दिखने लगती है और वीरेन से प्यार करने लगती है. वीरेन का किरदार अनिल कपूर ने निभाया और पल्लवी और बेटी का रोल श्रीदेवी ने किया है.

ये भी पढ़ें: रोमांस के जादूगर कहे जाते थे Yash Chopra, ये 8 फिल्में हैं सबूत

फिल्म को मिले ये अवॉर्ड 

इस फिल्म को बेस्ट फिल्म का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला तो वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड श्रीदेवी को मिला था. वहीं बेस्ट कॉमेडियन के लिए अनुपम खेर को और बेस्ट स्टोरी के लिए हनी ईरानी को फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. डॉक्टर राही मासूम रजा बेस्ट डायलॉग्स के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Lamhe re release March 21 Yash Chopra starring anil kapoor sridevi romantic cult classic film flopped hit songs
Short Title
1991 आई वो फिल्म जो फ्लॉप होकर भी कहलाई कल्ट क्लासिक
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lamhe re release
Caption

Lamhe re release

Date updated
Date published
Home Title

1991 आई वो फिल्म जो फ्लॉप होकर भी कहलाई कल्ट क्लासिक, अब 34 साल बाद हो रही री-रिलीज 

Word Count
473
Author Type
Author