किरण राव (Kiran Rao) के निर्देशन में बनी उनकी दूसरी फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) को ऑस्कर 2025 (Oscar 2025) में भारत की ऑफिशियल एंट्री के तौर पर चुना गया है. प्रतिभा रांटा (Pratibha Ranta), नितांशी गोयल (Nitanshi Goel), स्पर्श श्रीवास्तव (Sparsh Shrivastav), रवि किशन (Ravi Kishan),और छाया कदम (Chhaya Kadam) ने फिल्म में अहम भूमिका निभाई है. यह फिल्म महिलाओं के सशक्तिकरण के बारे में है. यह मूवी इस साल की शुरुआत में मार्च में रिलीज हुई थी. फिल्म आमिर खान (Aamir Khan) के द्वारा निर्मित है और यह उनके ही प्रोडक्शन में तैयार की गई थी. लापता लेडीज को दर्शकों का जमकर प्यार मिला. वहीं, फिल्म के ऑस्कर में एंट्री के बाद किरण राव और आमिर खान ने रिएक्ट किया है.
भारत की ओर से ऑस्कर में अपनी फिल्म के चुने जाने पर किरण राव ने खुशी जाहिर की है और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और उन्होंने इसे शेयर करते हुए कहा कि, '' मैं बहुत सम्मानित और बहुत खुश हूं कि हमारी फिल्म लापता लेडीज को अकादमी अवॉर्ड्स में भारत की ऑफिशियल एंट्री के तौर पर चुना गया है. यह मान्यता मेरी पूरी टीम की बहुत मेहनत का नतीजा है, जिनके डेडीकेशन और जुनून ने इस फिल्म की कहानी को इतना सफल बना दिया. सिनेमा हमेशा दिलों को जोड़ने, सीमाओं को पार करने और जरूरी बातचीत को दर्शकों के सामने रखने का एक बेहतरीन माध्यम रहा है. मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म दुनिया भर में दर्शकों को पसंद आएगी. जैसी कि भारत में है.
यह भी पढ़ें- Laapataa Ladies से पहले आमिर खान इन 8 फिल्मों को कर चुके हैं प्रोड्यूस, 7 मूवीज रहीं हिट
किरण ने किया धन्यवाद
किरण ने आगे कहा कि,''मैं सिलेक्शन कमिटी और इस फिल्म में भरोसा रखने वाले सभी लोगों का दिल से शुक्रिया करना चाहती हूं. इस साल ऐसी अमेजिंग इंडियन फिल्मों में से चुना जाना वाकई में एक बड़ा सम्मान है. जो इस सम्मान के लिए समान रूप से काबिल दावेदार है. इस विजन में उनके अटूट डेडिकेशन और भरोसे के लिए मैं आमिर खान प्रोडक्शंस और जियो स्टूजियोज को सबसे ज्यादा धन्यवाद देती हूं. इस कहानी को बताने के लिए मेरे नजरिए को शेयर करने वाले पेशेवरों की ऐसी भावुक और टैलेंटेड टीम के साथ काम करना मेरी लिए सौभाग्य की बात है. मैं पूरे कलाकारों और क्रू को भी अपना धन्यवाद देना चाहती हूं, जिनके टैलेंड, डेडिकेशन और कड़ी मेहनत से यह फिल्म बन पाई है. यह सफर शानदार साथ का रहा है.
यह भी पढ़ें- Oscar 2025: 97th Oscar Awards में हुई Kiran Rao की Laapataa Ladies की एंट्री
अपनी बातों को समाप्त करते हुए निर्देशक ने फिल्म का समर्थन करने के लिए दर्शकों को भी धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि, ''दर्शकों के लिए, आपका प्यार और समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है और यह इस फिल्म में आपका विश्वास है, जो हमें फिल्म निर्माताओं के रूप में क्रिएटिविटी की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए इंस्पायर करता है. इस अमेजिंग सम्मान के लिए एक बार फिर से सभी को धन्यवाद. हम इस सफर को बड़ी खुशी के साथ आगे बढ़ाते ने लिए तैयार हैं.
आमिर ने टीम को कहा थैंक्यू
आमिर खान ने भी फिल्म के ऑस्कर में पहुंचने को लेकर रिएक्ट किया है. आमिर ने कहा कि हम सभी इस खबर से बहुत खुश हैं. मुझे किरण और उनकी पूरी टीम पर बहुत गर्व है. मैं फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की सिलेक्शन कमिटी को थैंक्यू कहना चाहता हूं. जिन्होंने ऑस्कर में भारत का रिप्रेजेंट करने के लिए हमारी फिल्म को चुना. इसके साथ ही आमिर ने फिल्म का सपोर्ट करने वाले सभी दर्शकों, मीडिया, फिल्म लवर सभी को धन्यवाद कहा.
नेटफ्लिक्स पर हो रही स्ट्रीम
लापता लेडीज 2001 में ग्रामीण भारत में रहने वाली दो ब्राइड्स की कहानी है. जो ट्रेन में बदल जाती हैं. इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 2023 टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. इस फिल्म की स्ट्रीमिंग इस साल 26 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर हो रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Laapataa Ladies की Oscar में एंट्री पर किरण राव खुश, Aamir Khan ने दिया ये रिएक्शन