डीएनए हिंदी: Laal Singh Chaddha-Raksha Bandhan: 2022 में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला जारी रहा है. एक तरफ बड़े स्टार्स की फिल्मे कई दिनों के बाद रिलीज हो रही है, वहीं इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल देखने को भी मिल रहा है. इन दिनों सभी की निगाहें आमिर खान (Aamir Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्मों - लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) पर थीं. लेकिन दुर्भाग्य से राखी और स्वतंत्रता दिवस के हॉलिडे पर रिलीज होने के बावजूद ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गईं. अब इन फिल्मों के इतर तेलुगु फिल्म कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2) को लेकर लोगों के बीच में दिलचस्पी बढ़ी है. सोशल मीडिया पर लगातार लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन के शो को हटा कर कार्तिकेय 2 को दिखाने की मांग बढ़ रही है.
आमिर के लिए लाल सिंह चड्ढा साल 2000 आई एक्टर की फिल्म मेला के बाद कमर्शियली सबसे खराब रही है. पांच दिनों के लंबे वीकेंड मिलने के बावजूद, 11 अगस्त को रक्षा बंधन पर रिलीज हुई लाल सिंह चड्ढा, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के बाद यह उनकी लगातार दूसरी फ्लॉप रही.
ये भी पढ़ें - Bollywood Films Boycott ट्रेंड पर छलका Arjun Kapoor का दर्द, बोले- हमने गलती कर दी...
अक्षय कुमार के लिए रक्षा बंधन उनकी लगातार तीसरी फ्लॉप रही है. इस साल अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला - बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज के बाद हालिया रिलीज के साथ कामय है.
इस बीच अभिनेता निखिल सिद्धार्थ स्टारर साउथ फिल्म कार्तिकेय 2 लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन को कड़ी टक्कर दे रही है. फिल्म हिंदी बाजार में तेजी से बढ़ी है और सोशल मीडिया यूजर्स लगातार मांग कर रहे हैं कि आमिर खान और अक्षय कुमार की फिल्मों को कार्तिकेय 2 के शो से बदला जाए. कई मीडिया घरानों ने यह भी बताया कि दोनों फिल्मों के कई शो बुकिंग न होने के कारण इसके शो को कैंसिल कर दिया है.
ये भी पढ़ें - Saif Ali Khan के बर्थडे पर हुई शानदार पार्टी, Inside Photos में दिखा पूरा परिवार
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन को पड़े 50 करोड़ के लाले, सिनेमाघरों में बढ़ी इस फिल्म की मांग