डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया इंफ्लूयसर कुशा कपिला(Kusha Kapila) एक जानी मानी यूट्यूबर हैं. इनकी लाखों की संख्या में फैन फॉलोइंग है. वहीं, इन दिनों कुशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.जहां बीते दिनों यूट्यूबर की तलाक की खबरें सामने आई थीं. वहीं, अब कुशा का नाम बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर(Arjun Kapoor) संग जुड़ रहा है. जिसको लेकर हाल ही में कुशा ने रिएक्ट किया है.

दरअसल, हाल ही में कुशा ने अपनी तलाक की घोषणा की थी. कुशा ने बताया था कि उनका और एक्स पति जोरावर अहलूवालिया आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं. इस अनाउंसमेंट के बाद कुशा को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. इस बीच सोशल मीडिया पर अर्जुन कपूर संग डेटिंग की अफवहों से एक्ट्रेस काफी परेशान हो गई हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखा है. उन्होंने लिखा- रोज अपने बारे में इतनी बकवास पढ़ कर मुझे अपना खुद से एक फॉर्मल इंट्रोडक्शन कराना पड़ेगा. 

कुशा ने किया रिएक्ट

उन्होंने आगे लिखा- हर बार जब मैं अपने बारे में कुछ पढ़ती हूं तो मैं बस उम्मीद और प्रार्थना करती हूं कि मेरी मम्मी न पढ़ ले ये अब. उनकी सोशल लाइफ को बड़ा झटका लगा हुआ है. 

ये भी पढ़ें- Kusha Kapila ने Zorawar Ahluwalia से तलाक की बात पर ट्रोल होने पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या बोलीं एक्ट्रेस

एक्स पति ने लिया था कुशा का स्टैंड

वहीं, आपको बता दें कि जब कुशा ने जोरावर से अलग होने का ऐलान किया था तो उसे काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद एक्ट्रेस के एक्स पति जोरावर ने उनके लिए स्टैंड लिया था. उन्होंने कहा था हमें एहसास है कि हम पब्लिक जीवन जीते हैं, लेकिन हम अभी भी कुछ चीजों को पियोर मानते हैं. जिसमें से हमारी शादी और सम्मान इसमें से एक है. हमारी शादी की तरह ही तलाक भी एक ऐसा फैसला था जो हम दोनों ने बहुत सोच समझकर एक साथ लिया है. 

ये भी पढ़ें- 6 साल बाद पति से अलग हो रही हैं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Kusha Kapila, बेहद दिलचस्प थी दोनों की लव स्टोरी

फोटो वायरल होने के बाद शुरू हुई थी अफवाह

वहीं, आपको बता दें कि हाल ही में कुशा कपिला को करण जौहर की हाउस पार्टी में देखा गया था. इस दौरान वहां पर अर्जुन कपूर भी मौजूद थे और पार्टी की एक तस्वीर में एक्टर कुशा की ओर देखते हुए नजर आ रहे थे. जिसके बाद इस तरह की अफवाहें शुरू हो गई हैं. वहीं, कुशा जल्द ही शिल्पा शेट्टी के साथ फिल्म सुखी और थैंक्स फॉर कमिंग में नजर आने वाली हैं. कुशा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर ली है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Kusha Kapila React on Dating Rumor With Arjun Kapoor After A Photo Went Viral See Instagram Trending Post
Short Title
तलाक के बाद Arjun Kapoor संग जुड़ा Kusha Kapila का नाम, एक्ट्रेस ने खबरों पर कु
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kusha Kapila  Arjun Kapoor
Caption

Kusha Kapila  Arjun Kapoor

Date updated
Date published
Home Title

तलाक के बाद Arjun Kapoor संग जुड़ा Kusha Kapila का नाम,  एक्ट्रेस ने खबरों पर कुछ इस तरह किया रिएक्ट
 

Word Count
467