डीएनए हिंदी: कुशा कपिला और जोरावर सिंह अहलूवालिया करीब एक दशक से साथ थे. इस जोड़े ने हाल ही में एक दूसरे से अलग होने की बात मीडिया के सामने रखी. कुशा कपिला और जोरावर सिंह अहलूवालिया ने सोशल मीडिया पर अपने अलग होने की जानकारी दी. उनकी पोस्ट में लिखा था, 'जोरावर और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. यह किसी भी तरह से आसान फैसला नहीं है, लेकिन हम जानते हैं कि हमारे जीवन के इस मोड़ पर यह सही फैसला है. हमने जो प्यार और जीवन साझा किया है, वो हमेशा बना रहेगा'. दुख की बात है कि वर्तमान में हम अपने लिए जो चाहते हैं, वह नहीं होता है. हमने अपना सब कुछ दे दिया'.
तलाक की बात पर छलका जोरावर का दर्द
तलाक को लेकर जोरावर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि 'हमें एहसास है कि हम पब्लिक लाइफ जीते हैं पर कुछ चीजें हमारें लिए अभी भी काफी ज्यादा मायने रखती हैं. हमारी शादी और एक-दूसरे के लिए रिस्पेक्ट उनमें से एक है. हमारी शादी की तरह ही तलाक भी एक ऐसा फैसला था जो हम दोनों ने मिलकर लिया. काफी सारी डिस्कशन और सोच-विचार के बाद हमने ये फैसला लिया. ये काफी ज्यादा मुश्किल और दर्द भरा फैसला था पर हमने हम दोनों की भलाई के लिए हमने मिलकर यह फैसला लिया.'
ये भी पढ़ें:- तलाक के बाद Kusha Kapila ने मांगी Urfi Javed से सलाह, वीडियो में देखें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की कैसे की मदद
अपनी एक्स वाइफ के लिए जोरावर ने लिया स्टैंड
जब से कुशा और जोरावर ने यह अनाउंसमेंट की, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से एक्ट्रेस बनीं कुशा को काफी ज्यादा ट्रोल किया गया और उन्हें शर्मिंदा भी होना पड़ा. लोगों ने इसके लिए उन्हें भी जिम्मेदार ठहराया. जब लोग हद से आगे जाने लगे, तो ज़ोरावर ने एक नोट लिखा और अपनी एक्स वाइफ कुशा के लिए स्टैंड लिया. जोरावर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'पिछले 24 घंटों में जो कुछ हुआ है, कुशा को ऑनलाइन खूब ट्रोल किया गया, लोगों के इस तरह के रिएक्शंस मुझे दुखी करते हैं और मैं बेहद निराश हूं. कुशा के कैरेक्टर पर हमला करना और उसे किसी खलनायक तरह पेश करना शर्मनाक है.' हालांकि कुशा कपिला और जोरावर अहलूवालिया ने अपने तलाक के पीछे का कारण नहीं बताया है. उन्होंने बस एक बयान जारी कर कहा था कि, 'हमने इस रिश्ते को अपना सब कुछ दिया, लेकिन अब हम और मेहनत नहीं कर सकते'.
ये भी पढ़ें:- Rakhi Sawant चाहती हैं नया स्वयंवर, कहा अपने बच्चे के पिता के है तलाश!
ट्रोलिंग पर कुशा ने तोड़ी चुप्पी
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को लेकर आखिरकार कुशा ने इस पर अपनी बात रखी हैं. एक न्यूज पोर्टल ने एक आर्टिकल प्रकाशित किया था कि 'कुशा और जोरावर को ट्रोल करना कितना गलत है'. हालांकि कुशा ने उनकी आलोचना की और कहा कि यह वेबसाइट बिना सबूत के यूट्यूब वीडियो से कहानी के खूंटे उठाकर घटिया आर्टिकल पब्लिश करने वाली पहली वेबसाइट थी. उन्होंने बताया कि उन्होंने मेरे तलाक को लेकर मेरी स्टेटमेंट लेना तक जरूरी नहीं समझा.जब मैंने उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए मैसेज किया तो उन्होंने उसका जवाब तक नहीं दिया. कुशा ने कहा इस तरह की घटिया हरकतें करना बंद करे दें प्लीज और चुपचाप बैठ जाएं.
मैं आगे बढ़ चुकी हूं...कुशा
इंटाग्राम स्टोरी में कुशा कपिला ने यह भी जाहिर किया कि अब वह आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने लिखा, 'आगे बढ़ते हुए, मेरे लिए यह टॉपिक ऑफिशियली खत्म हो गया है. मैंने तलाक को लेकर किसी को कोई बयान नहीं दिया है और न ही कभी दूंगी. मेरे पास कोई पीआर टीम नहीं है इसलिए कोई भी कहानी बेकार नहीं है. इसके अलावा, मैंने पिछले दो हफ्तों में अनगिनत प्रोफइल्स को ब्लॉक कर दिया है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कुशा कपिला ने तलाक की बात पर ट्रोल होने पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या बोलीं एक्ट्रेस