डीएनए हिंदी: साल 1998 में आई करण जौहर की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota Hai) को भला कौन भूल सकता है. शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल (Kajol) स्टारर इस आइकॉनिक फिल्म के सीन से लेकर गाने आज भी लोगों के जहन में बसे हुए हैं. इसी बीच फिल्म अब जल्द ही अपनी रिलीज के 25 साल पूरे करने जा रही है. इसके जश्न को और खास मनाने के लिए, फिल्म के निर्माताओं ने इसे फिर से थिएटर्स (Kuch Kuch Hota Hai re release) में रिलीज करने का ऐलान किया है. इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है.

कुछ कुछ होता है फिल्म को 15 अक्टूबर 2023 को चुनिंदा सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जा रहै है. वहीं खबरें सामने आई हैं कि फिल्म के टिकट महज 25 मिनट में ही बिक गए हैं. खास बात ये है कि फिल्म के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए, मेकर्स ने घोषणा की है कि इस फिल्म को लोग केवल 25 रुपये की किफायती कीमत पर देखा सकेंगे.

ये भी पढ़ें: 'कुछ कुछ होता है' की एक्ट्रेस ने रिजेक्ट की थी मणि रत्नम की फिल्म, बोलीं- करण जौहर को किया था कमिटमेंट

मेकर्स ने इंस्टाग्राम बायो में ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए लिंक साझा किया है. वहीं खबरों की मानें तो 25 मिनट के भीतर, कुछ कुछ होता है के सभी टिकट बिक गए. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म को लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये दर्शाता है कि शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी की फिल्म को लोग 25 साल बाद भी प्यार करते हैं.

वहीं अगर आप फिल्म को ओटीटी पर देखना चाहते हैं को आप इसे आसानी से देख सकते हैं. ये नेटफ्लिक्स से लेकर प्राइम वीडियो, सभी पर उपलब्ध है. वहीं ये फिल्म टीवी पर चलती रहती है.

ये भी पढ़ें: Oscars तक पहुंची The Vaccine War, लाइब्रेरी में रखने के लिए मांगी गई फिल्म की स्क्रिप्ट

इस बीच, खबर है कि फिल्म के 25 साल पूरे होने पर बी प्राक इसके फेमस सॉन्ग 'तुझे याद ना मेरी आई' को रीक्रिएट करने के लिए तैयार हैं. हालांकि कुछ फैंस को ये रास नहीं आ रहा है. अब देखना ये होगा कि गाना पुराने वाले से बेहतर होगा या लोगों को इसके नया वर्जन निराश करेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kuch Kuch Hota Hai 25 Years Re-Release Celebration Tickets online iconic film get sold out within 25 minutes
Short Title
25 साल बाद भी दिखा इस फिल्म का क्रेज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kuch Kuch Hota Hai re release
Caption

Kuch Kuch Hota Hai re release

Date updated
Date published
Home Title

25 साल बाद भी दिखा इस फिल्म का क्रेज, फिर से हुई रिलीज, चंद मिनटों में बिक गए टिकट

Word Count
419