डीएनए हिंदी: कृति सेनन (Kriti Sanon) की गिनती बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेसेस में होने लगी है. बेहद कम समय में कृति ने बड़ा नाम कमा लिया है. आखिरी बार उन्हें कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म शहजादा (Shehzada) में देखा गया था और अब उनकी आने वाली फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) भी काफी चर्चा में है. इसी बीच एक्ट्रेस की सादगी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें फ्लाइट की इकॉनमी क्लास (Kriti Sanon travel in economy class) में सफर करते हुए देखा गया. इस सफर के दौरान फ्लाइट में एक्ट्रेस एक बच्चे के साथ खेलते हुए भी नजर आईं जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इंडिगो की एक फ्लाइट से कृति सेनन का वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक्ट्रेस व्हाइट ड्रेस और पिंक शॉल में नजर आईं. एक वीडियो में देख गया कि उन्होंने ब्लैक मास्क पहना था और कॉफी फ्लास्क और अपना सेल फोन पकड़े नजर आईं. इसके अलावा इसी फ्लाइट से एक और वीडियो सामने आया जिसमें वो अपनी सीट के आगे वाली सीट पर बैठी एक छोटे बच्चे के साथ बातचीत करते और उसके साथ खेलते हुए नजर आईं. उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.
फैंस को कृति का ये सादगीभरा अंदाज काफी पसंद आया. एक यूजर ने लिखा, 'वो बहुत प्यारी है'. दूसरे ने लिखा, 'वो बेबी के साथ होती है तो बेबी बन जाती है.' वहीं एक शख्स ने लिखा 'ये नॉर्मल है. वो भगवान नहीं इंसान हैं इन्हें बहुत ऊंचा मत बनाओ.'
ये भी पढ़ें: Kriti Sanon: इस एक्टर ने कृति सनेन को बताया 'पनौती', कहा- 'जिस फिल्म में आती हैं, ले डूबती हैं'
कृति सेनन बीते दिनों फिल्म शहजादा में नजर आई थीं. अब वो प्रभास के साथ फिल्म आदिपुरुष में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म जून में रिलीज होगी. इसके अलावा वो शाहिद कपूर के साथ भी पहली बार किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं. ये अपकमिंग फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है जो अभी अनटाइटल्ड है. हाल ही में एक्ट्रेस ने इसका फर्स्ट लुक शेयर किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kriti Sanon की सादगी पर फिदा हुए फैंस, फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास में किया सफर