कृति सेनन (Kriti Sanon) बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक है. वह अपनी खूबसूरती ही नहीं बल्कि अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में कृति सेनन ने अवॉर्ड शो सर्किट को लेकर बात की और उन्होंने इसको लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. इसके साथ ही उन्होंने कई सवाल भी खड़े किए हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा है कि अवॉर्ड शो सिर्फ प्रचार स्टंट की तरह है. 

उन्होंने एक पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा, '' इंडस्ट्री में 10 साल तक काम करने बाद मुझे लगता है कि इसमें कुछ ऐसे हिस्से हैं, जिन्हें मैं करना पसंद करती हूं और फिर एक हिस्सा ऐसा है जिसे करना मुझे पसंद नहीं है, लेकिन मुझे करना पड़ता है. तो क्या होता है एक समय के बाद आप इससे चिढ़ने लगते हैं.उन्होंने ये भी कहा कि जब वह किसी अवॉर्ड शो के लिए तैयार हो रही होती हैं, तो उसे अलग फीलिंग से गुजरना पड़ता है.

यह भी पढ़ें- 'क्या हम आजाद हैं, आजादी के 78वें साल पर Kriti Sanon ने उठाए सवाल, Kolkata Rape Case पर कही ये बात

अवॉर्ड शो को लेकर कही ये बात

कृति ने कई अवॉर्ड्स को लेकर व्यंग्य किया और इसे पीआर स्टंट बताया. उन्होंने कहा, '' हेयर, मेकअप, कॉस्च्यूम, उसके बाद अब फोटोग्राफर, यह कभी कभी बहुत होता है. अवॉर्ड समारोह 90 के दशक में दो या तीन होते थे. अभी हर पोर्टल के लिए एक अवॉर्ड शो होता है और अचानक आपको हैरानी होती है कि यह कितना मायने रखता है. ज्यादातर ऐसा पीआर और एक तरह से माहौल और दबाव के लिए होता है.

यह भी पढ़ें- Kriti Sanon का ये ग्लैमरस साड़ी लुक वेडिंग सीजन के लिए है फरफेक्ट

फिल्म प्रमोशन पर कही ये बात

इस दौरान कृति ने पुराने वक्त में हुए अवॉर्ड शो को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, '' पहले लोग जज नहीं करते थे, डिजाइनर लेबल के बारे में स्ट्रेस नहीं लेते थे. वो डेनिम और टी-शर्ट में भी प्रोग्राम में शामिल होते थे. अगर मैं बदल सकती तो आज के समय के बारे में एक बात यह होगी. इसके अलावा उन्होंने भेड़िया को प्रमोट करने के दौरान हुई परेशानी को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि, '' लगातार ट्रेवल और प्रेशर हो सकता है, कभी-कभी आप इन रोजमर्रा के तामझाम के तनाव के कारण टूट जाते हैं. उन्होंने प्रमोशन के दौरान इंटरव्यू में दोहराए जाने वाले सवालों का भी मजाक उड़ाया और कहा कि काश उन्होंने अपने जवाब रिकॉर्ड किए होते. उन्होंने मजाक में कहा, '' एक समय ऐसा था जब वरुण धवन और मैंने एक दूसरे के रिएक्शन को सचमुच याद कर लिया था. 

जल्द इस फिल्म में नजर आएंगी कृति

काम को लेकर बात करें, तो कृति आखिरी बार फिल्म दो पत्ती में नजर आईं थी. इस फिल्म में उनके साथ शाहीर शेख और काजोल थीं. इसके बाद वह कथित तौर पर होमी अदजानिया की निर्देशित कॉकटेल 2 में दिखाई देंगी. हालांकि अभी तक इसको लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Kriti Sanon Make Fun Of award events says its all for PR
Short Title
Kriti Sanon ने अवॉर्ड शोज का उड़ाया मजाक, कह डाली बड़ी बात
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kriti Sanon
Caption

Kriti Sanon 

Date updated
Date published
Home Title

Kriti Sanon ने अवॉर्ड शोज का उड़ाया मजाक, कह डाली बड़ी बात

Word Count
526
Author Type
Author