फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. खासतौर पर वो सामाजिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए मशहूर हैं. अब उन्होंने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेसिडेंट डॉक्टर (Kolkata Doctor Rape Murder Case) के साथ हुए भयानक रेप-हत्या के खिलाफ आवाज उठाई है. उन्होंने कोलकाता में एक रैली में भी हिस्सा लिया और पीड़िता के लिए न्याय की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया पर भी पोस्ट शेयर किया है.
कोलकाता में 31 साल की रेजिडेंट डॉक्टर के साथ जो भी हुआ उसने सभी के कलेजे को छलनी करके रख दिया है. कई सेलेब्स इसको लेकर सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर कर चुके हैं. वहीं फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने सड़क पर उतरकर इस मामले पर खुलकर बोला है. साथ ही पीड़िया के लिए न्याय की मांग की है. PTI के इस वीडियो में विवेक अग्निहोत्री ने कहा 'ममता बनर्जी मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के रूप में अपनी आंखें बंद कर लेती हैं और इसका परिणाम यह शर्मनाक और बर्बर घटना है, जिसे वे छिपाने की कोशिश कर रहे हैं.'
VIDEO | Kolkata rape-murder case: "In 1946 when Direct Action Day took place, (Huseyn Shaheed) Suhrawardy was the CM and the Home Minister (of Bengal) and he asked police not to take action for crimes against Hindus. Thousands of Hindus were killed, and the same thing is… pic.twitter.com/ses7KRl2Gs
— Press Trust of India (@PTI_News) August 21, 2024
वहीं ANI से बातचीत में फिल्ममेकर ने कहा 'बंगाल में सांप्रदायिक, राजनीतिक, चुनावी हिंसा खत्म होनी चाहिए और हमें बंगाल को फिर से महान बनाना है. ये तभी संभव है जब मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था पूरी तरह से बदल जाए... यह सरकार पूरी तरह से विफल हो गई है. मैं यहां इसलिए आया हूं क्योंकि कई युवा मुझसे पूछ रहे हैं. मैं चाहता हूं कि वे प्रेरित हों कि हां, अगर मैं यहां खड़ा होकर विरोध कर सकता हूं, तो वे भी कर सकते हैं... अगर हम चाहते हैं कि भारत सफल हो तो हमें बंगाल को फिर से महान बनाना होगा.'
ये भी पढ़ें: 'आजादी मे हमें क्या दिया है?' Kolkata Rape Murder Case पर खौला तमाम बॉलीवुड सेलेब्स का खून
बता दें कि कोलकाता की रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता से देश गुस्से में है. इसको लेकर आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स में भी आक्रोश है. तमाम सितारे सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Tanushree ने यौन उत्पीड़न मामले में Hema Committee की रिपोर्ट को बताया बेकार, Nana Patekar पर भी साधा निशाना
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पढ़ने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Kolkata rape-murder case: 'जो हुआ वो बयां करना मुश्किल', इंसाफ के लिए सड़क पर उतरे विवेक अग्निहोत्री