डीएनए हिंदी: Koffee with Karan: तीन साल के इंतजार के बाद करण जौहर (Karan Johar) अपने मशहूर चैट शो 'कॉफी विद करण' (Koffee with Karan) के साथ वापसी कर रहे हैं. करण जौहर की तरफ होस्ट किया जाने वाला शो का सीजन 7 इस महीने 7 जुलाई को डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा. यह शो पहली बार स्टार वर्ल्ड पर साल 2004 में शुरू किया गया था. करण जौहर के चैट शो पर सेलिब्रिटीज आते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलासा करते हैं. सातवें सीजन में कौन-कौन से सेलिब्रिटी होंगे इसे लेकर अभी चीजें साफ नहीं हो पाई हैं लेकिन ऐसी खबरें हैं कि 'आरआरआर' (RRR) जोड़ी राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) ने करण जौहर के शो में आने से मना कर दिया है.

'कॉफी विद करण-7' के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं, साथ ही वे यह जानने के लिए भी उत्सुक हैं कि आने वाले सीजन में काउच की शोभा कौन बढाएगा. इससे पहले, यह बताया गया था कि नए सीजन में न केवल बॉलीवुड सितारे बल्कि कुछ लोकप्रिय साउथ की हस्तियां भी शामिल होंगी जिनमें 'आरआरआर' के सितारे भी शामिल हैं. हालांकि, अब चर्चा है कि राम चरण और जूनियर एनटीआर शो में नहीं आएंगे.

ये भी पढ़ें - Karan Johar की विदेश में हुई सरेआम बेइज्जती? Video में मुंह बना कर रह गए

News18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राम चरण और जूनियर एनटीआर ने 'कॉफी विद करण-7' में आने से इनकार किया है. इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है. इस बीच, शो में आने वाले संभावित मेहमानों में करीना कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, वरुण धवन, निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा और अन्य शामिल हैं.

अनन्या पांडे के साथ साउथ स्टार विजय देवरकोंडा के भी दिखाई देने की संभावना है. ये दोनों करण जौहर की तरफ से प्रोड्यूस की जाने वाली फिल्म 'लाइगर' में काम कर रहे हैं. यह फिल्म 22 अगस्त 2022 को रिलीज होगी.

स्टार वर्ल्ड पर 2004 में शुरू किया गया शो 'कॉफी विद करण' के हर सीजन के साथ खूब सुर्खियों में रहा. आखिरी सीजन साल 2019 में टेलीकास्ट किया गया था इस बात की भी अटकलें थी करण अब यह शो नहीं करेंगे लेकिन उन्होंने खुद इस शो के लिए पुष्टि की.

ये भी पढ़ें - Koffee With Karan के लिए Celebs से क्यों गिड़गिड़ाते हुए नजर आए Karan Johar, वीडियो वायरल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Koffee With Karan Ram Charan Jr NTR reject Karan Johar Show Vijay Devarakonda Bollywood celebrities chat show
Short Title
Koffee with Karan: Ram Charan और Jr NTR ने किया Karan Johar के शो से तौबा?
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Karan Johar
Caption

Karan Johar, Ram Charan and Jr. NTR : करण जौहर, राम चरण और जूनियर एनटीआर

Date updated
Date published
Home Title

Koffee with Karan: Ram Charan और Jr NTR ने किया Karan Johar के शो से तौबा? कौन से सितारे हो सकते हैं शामिल?