डीएनए हिंदी: साउथ सिनेमा (South Cinema) के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाइगर' को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म में वो अनन्या पांडे (Ananya Panday) के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं, फिल्म की रिलीज से पहले विजय को-स्टार अनन्या के साथ करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो 'कॉफी विद करण 7' (Koffee With Karan 7) में पहुंचे हैं. इस शो पर काफी समय से विजय की डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चाएं चल रही थीं और आते ही उन्होंने सभी के सवालों का जवाब दे दिया है. इस दौरान उन्होंने रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी बात की है.
दरअसल, KWK 7 पर पिछली बार सारा अली खान और जाह्नवी कपूर ने विजय को डेट करने की इच्छा जाहिर की थी. वहीं, इसके बाद जब विजय करण के शो पर कॉफी पीने आए तो उन्हें अपनी डेटिंग लाइफ पर जानकारी दे डाली. करण ने जब उनसे पूछा कि रश्मिका मंदाना उनकी गर्लफ्रेंड हैं या नहीं तो इस पर विजय ने काफी दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया.
ये भी पढ़ें- Vijay Devarakonda बॉलीवुड हीरोइनों के 'लाइन मारने' से हुए परेशान? Ananya Panday से कह डाली ये बात
उन्होंने रश्मिका को 'डार्लिंग' कह कर बुलाया है और ये भी कहा है कि वो और रश्मिका बहुत ही अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने बताया कि वो करियर की शुरुआत में रश्मिका के साथ दो फिल्में कर चुके हैं. ऐसे में दोनों के बीच एक अनोखी बॉन्डिंग हो गई है. हालांकि, अनन्या ने इशारों में ही सबकुछ बता दिया है उन्होंने कहा- 'ये हमेशा 'रश...रश...' में ही रहता है 'मिका सिंह' से मिलने की जल्दी में'. वहीं, इस बातचीत से तो जाहिर है कि विजय रश्मिका को डेट कर रहे हैं लेकिन सबके सामने कबूल नहीं करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- Vijay Devarakonda और चीज का कनेक्शन! करण जौहर ने एक्टर से पूछ लिया कुछ ऐसा कि हो गए चुप
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Vijay Deverakonda की गर्लफ्रेंड हैं 'पुष्पा' फेम Rashmika Mandanna? एक्टर ने एक शब्द में दे दिया जवाब