डीएनए हिंदी: करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो 'कॉफी विद करण' सीजन 7 (Koffee With Karan 7) का पहला एपिसोड सामने आ चुका है. इस वीडियो में करण जौहर के सामने आलिया भट्ट और रणवीर सिंह बतौर सेलेब्रिटी गेस्ट (Celebrity Guest) पहुंचे थे. वहीं, हाल ही में इस चैट शो के आने वाले एक और एपिसोड का प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो से जाहिर है कि शो के अगले एपिसोड में बॉलीवुड की दो बेस्ट फ्रेंड्स सारा अली खान और जाह्नवी कपूर काउच पर दिखाई देने वाली हैं. इस प्रोमो में सारा, साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverkonda) को लेकर एक शॉकिंग बयान देती दिखाई दे रही हैं.

दरअसल, करण जौहर इस सारा अली खान का वो एपिसोड याद करते हैं जिसमें उन्होंने कार्तिक आर्यन के लिए अपनी पसंद जाहिर की थी. वहीं, लेटेस्ट प्रोमो में करण सारा से कहते हैं कि इस बार भी वो किसी को पसंद करती हैं तो वो खुलकर कहती हैं. ये सुनकर सारा झेंप जाती हैं और शर्माते हुए ना कर देती हैं. हालांकि, बाद में वो साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा का नाम ले देती हैं.

ये भी पढ़ें- Alia Bhatt को शादी के बाद पता चला सुहागरात का सच, Ranveer Singh ने भी खोला बेडरूम सीक्रेट

करण सारा का ये जवाब सुनकर चौंक जाते हैं और कहते हैं कि उन्होंने जाह्नवी को विजय देवरकोंडा के साथ देखा है. ये सुनते ही सारा, जाह्नवी से कहती हैं कि क्या तुम विजय को पसंद करती हो. ये सवाल सुनकर जाह्नवी चौंक जाती हैं और कहती हैं कि ये क्या हो रहा है. यहां देखें वायरल हो रहा है करण के आने वाले एपिसोड का ये प्रोमो-

ये भी पढ़ें- Koffee With Karan के एक एपिसोड की फीस जानकर उड़ जाएंगे होश, जानिए शो से कितनी कमाई करेंगे करण जौहर?

 

 

बता दें कि करण जौहर के शो के इस एपिसोड में सारा और जाह्नवी कपूर बताती दिखाई देंगी कि इन दोनों की दोस्ती कैसे हुई थी? इसके अलावा उन दोनों को साथ में देखकर लोग क्या किस तरह हैरान रह जाते हैं. इस प्रोमो को देखकर जाहिर है कि ये एपिसोड बॉलीवुड की दो खूबसूरत एक्ट्रेसेस के साथ काफी मजेदार होने वाला है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
koffee with karan 7 sara ali khan took south superstar vijay deverkonda name says Janhvi Kapoor likes him
Short Title
Koffee With Karan 7: Vijay Deverkonda के बारे में ये क्या बोल गईं सारा अली खान?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Koffee With Karan 7, Vijay Deverkonda, Sara Ali Khan, Janhvi Kapoor
Caption

Koffee With Karan 7, Vijay Deverkonda, Sara Ali Khan, Janhvi Kapoor

Date updated
Date published
Home Title

Koffee With Karan 7: Vijay Deverkonda के बारे में ये क्या बोल गईं सारा अली खान? चौंक गईं Janhvi Kapoor