सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर (Sikandar) 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों का लंबे वक्त से इंतजार था. मूवी का निर्देशन साउथ स्टार एआर मुरुगादॉस (Ar Murugadoss) ने किया है. सिकंदर को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था. हालांकि इसके बाद भी मूवी ने अपने ओपनिंग डे सिर्फ 26 करोड़ का ही कलेक्शन किया, जो कि उम्मीद से काफी कम था. तो चलिए जानते हैं कि सिकंदर के इतने हाईप के बाद भी इसका कलेक्शन उम्मीद के मुताबिक क्यों नहीं रहा.

सलमान नहीं तोड़ पाए अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड

सलमान खान सिकंदर के पहले 2023 की फिल्म टाइगर 3 में नजर आए थे. इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 43 करोड़ का कलेक्शन किया था, जो कि उनकी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म थी. हालांकि इसने सिर्फ 26 करोड़ ही कमाए. 

ऑनलाइन लीक से पड़ा सिकंदर की कमाई पर असर

सिकंदर से उम्मीद की जा रही थी, कि वह साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनेगी. हालांकि ऑनलाइन लीक होने के कारण इसकी कमाई पर गहरा असर पड़ा है. ऑनलाइन लीक होने के चलते मेकर्स को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. दूसरी ओर सिकंदर 2025 की फिल्म गेम चेंजर, जिसने ओपनिंग डे पर 54 करोड़ कमाए थे, छावा जिसने पहले दिन 33.10 करोड़ कमाए थे और विदामुयार्ची ने 27 करोड़ की ओपनिंग दी थी. सिकंदर इन फिल्मों से पीछे रह गई. 

कोमल नाहटा ने बताया कारण

दूसरी और ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने डीएनए से बात करते हुए बताया था कि "यह अच्छी नहीं है." सलमान की पिछली फिल्म टाइगर 3 से तुलना करने पर कोमल ने कहा कि सिकंदर की एडवांस बुकिंग उनकी पिछली फिल्म से कम है, "यह उम्मीद के मुताबिक नहीं है."कोमल ने एडवांस बुकिंग के लिए फीके रिस्पॉन्स का कारण बताते हुए कहा, "टीजर तक चर्चा बहुत खराब थी. टीजर के बाद जो ट्रेलर आया, वो लोगों को पसंद आया, लेकिन तब तक टीजर ने काफी नुकसान कर दिया था.

सोशल मीडिया पर सिकंदर को मिला खराब रिस्पॉन्स

साउथ डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने सिकंदर का निर्देशन किया था, जो कि बॉलीवुड को सुपरहिट फिल्म गजनी और हॉलीडे दे चुके हैं. इन बेहतरीन फिल्मों के कारण दर्शकों को उम्मीद थी कि सिकंदर में कुछ नया देखने को मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सोशल मीडिया पर सिकंदर को दर्शकों के खराब रिस्पॉन्स मिले हैं. लोगों ने इसे पुराना फार्मूला बताया है. लोगों का कहना है कि इसमें कुछ नया नहीं है.

दूसरे दिन क्या होगा सिकंदर का हाल

वहीं, 31 मार्च को भारत में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है और इस छुट्टी के मौके पर उम्मीद की जा रही है कि सिकंदर को इसका फायदा मिलेगा. अब देखना होगा कि सिकंदर दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन करेगी. इसकी कमाई में बढ़ोतरी आएगी या नहीं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Know Why Salman Khan Film Sikandar Did Not Perform Well At Box Office Eid 2025
Short Title
उम्मीद के मुताबिक क्यों नहीं कमा पाई Sikandar, Salman Khan की फिल्म के फेलियर क
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Salman Khan Sikandar
Caption

Salman Khan Sikandar

Date updated
Date published
Home Title

उम्मीद के मुताबिक क्यों नहीं कमा पाई Sikandar, Salman Khan की फिल्म के फेलियर के ये हैं कारण

Word Count
492
Author Type
Author