पंजाब 95 (Punjab 95) दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. यह एक रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है और इसमें वह ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालरा (Jaswant Singh Khalra) की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म में जसवंत सिंह खालरा की कहानी और उनके काम को दिखाया जाएगा. इसका निर्देशन हनी त्रेहान ने किया है और यह रॉनी स्क्रूवाला, अभिषेक चौबे की निर्मित है. तो चलिए एक नजर डालते हैं कि जसवंत सिंह खालरा कौन थे.
जसवंत सिंह खालरा पंजाब के रहने वाले थे. वह पंजाब में उग्रवाद काल के वक्त अमृतसर के एक बैंक में डायरेक्टर हुआ करते थे. जसवंत सिंह ने पंजाब में अचानक 2000 अज्ञात शवों के अपहरण और उनके किमेशन की सच्चाई को उजागर किया था. उन्हें पंजाब पुलिस के द्वारा किए गए हजारों अज्ञात शवों के अपहरण और उनके क्रिमेशन के सबूत मिले थे. कथित तौर पर कहा जाता है कि 2000 अधिकारियों को मार डाला गया था, जिन्होंने न्यायिक कामों में सहयोग से मना किया था. जसवंत ने जब इस बारे में जांच की तो उन्होंने कई सबूत इकट्ठे किए और उनकी इस जांच से दुनिया भर में हंगामा मच गया था और काफी विरोध भी शुरू हो गया था. इसकी जानकारी जब सीबीआई तक पहुंची तो उन्होंने भी जांच की और देखा कि पंजाब पुलिस ने अकेले पंजाब के तरनतारन जिले में 2097 लोगों का अवैध तरीके से अंतिम संस्कार किया था. वहीं, जसवंत सिंह के डाटा को सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया और नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन ने वैध बताया है.
यह भी पढ़ें- Punjab 95: ‘खून से सना चेहरा, माथे पर लगी चोट’, सामने आया दिलजीत दोसांझ की पंजाब 95 का पहला लुक
1995 में गायब हो गए जसवंत सिंह
वहीं, इस सच्चाई के सामने आने के बाद 6 सितंबर 1995 को जसवंत सिंह खालरा भी अचानक गायब हो गए थे. इस मामले में उनकी पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई थी और उन्होंने इसमें हत्या, अपहरण और आपराधिक साजिश की बात कही थी. बता दें कि तरनतारन और अमृतसर जिले में हुई हत्याओं में चार लोगों का नाम सामने आया था. जिसके बाद पंजाब और हरियाणा की अदालत ने 16 अक्टूबर 2007 को चारों आरोपियों को आजीवन कारावास दिया था.
यह भी पढ़ें- क्या Diljit Dosanjh ने किया AP Dhillon को ब्लॉक? सिंगर ने स्टेज पर UNBLOCK करने की कही बात
दिलजीत दोसांझ ने शेयर किया पंजाब 95 का लुक
बता दें दिलजीत दोसांझ ने शनिवार 11 जनवरी 2025 को अपने इंस्टाग्राम पर पंजाब 95 का पहला लुक शेयर किया है. उन्होंने जसवंत सिंह खालरा के लुक में अपनी तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह खून से सने हुए नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे पर चोट लगी हुई थी. साथ ही उनके कपड़े धूल मिट्टी में सने हुए थे. इन फोटो को शेयर करते हुए दिलजीत ने कैप्शन में लिखा- मैं अंधेरे को चुनौती देता हूं. पंजाब 95.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जानें कौन थे Jaswant Singh Khalra, जिसपर बन रही है Diljit Dosanjh की फिल्म Punjab 95