डीएनए हिंदी: KK Birthday: अपनी गायकी से लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुनाथ (Krishna Kumar Kunnath) को दुनिया ​​केके (KK) के नाम से जानती हैं. केके भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपनी सिंगिंग के जरिए वह फैंस के दिलों में आज भी अपनी पहचान को कायम किए हुए हैं. उनका जन्म 23 अगस्त 1970 को केरल में हुआ था. केके दिल्ली में पले-बढ़े और उनकी शिक्षा भी दिल्ली के माउंट सेंट मैरी स्कूल से की. अपनी आवाज की जादू से बॉलीवुड के रोमांटिक गानों को एक नई पहचान देने वाले केके के जन्मदिन पर जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़े अमह किस्से...  

अपनी सिंगिंग का जादू चलाने वाले केके ने शुरू में डॉक्टर बनने का सपना देखा था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और वह सिंगर बन गए. केके ने अपने करियर में हिंदी, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में कई गाने गाए. जब वह सेकेंड क्लास में थे तब उन्होंने पहली बार गाना गाया था. वह किशोर कुमार और आरडी बर्मन से काफी प्रभावित थे. केके ने अपने कॉलेज के समय में अपने दोस्तों के साथ एक रॉक बैंड भी बनाया था जिसके जरिए वह गाना गाया करते थे.

ये भी पढ़ें - Sonam Kapoor ने मां बनने के तुरंत बाद शेयर कर दी ऐसी तस्वीर, भड़के यूजर्स

कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली के एक होटल में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम किया. लेकिन कुछ ही महीनों में वह इस काम से ऊब गए और मुंबई की तरफ निकल पड़े. 1994 में केके ने लुइस बैंक, रंजीत बरोट, शिवा माथुर और लेस्ली लुईस अपने म्यूजिक डेब्यू के लिए अपने डेमो टेप दिए. उनका करियर 1994 में शुरू हुआ. जिस दिन उनके बेटे नकुल का जन्म हुआ और उस दिन उन्होंने एक एड फिल्म के लिए एक गाना गाया.

अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने एड फिल्म के लिए 11 भारतीय भाषाओं में 3500 से अधिक विज्ञापनों में आवाज दी है. बॉलीवुड में उन्होंने कई सुपरहिट गानों में अपनी आवाज दी. उन्होंने 250 से अधिक हिंदी गाने गाए हैं. केके ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु में भी कई सुपरहिट गाने गाए हैं. बॉलीवुड में उन्हें पहचान 'तड़प तड़प के इस दिल से...' गाने से मिली. इस गाने को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में फिल्माया गया था.

ये भी पढ़ें - Alia Bhatt को Student of The Year के लिए मिली थी इतनी फीस, एक्ट्रेस ने अब किया है खुलासा

केके इस साल अपने फैंस को हमेशा के लिए मायूस कर दुनिया को अलविदा कह दिया. कोलकाता में एक स्टेज शो के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा. हार्ट अटैक की वजह से केके का 53 साल की उम्र में निधन हो गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
KK Birthday: KK did not want to become a singer wanted to do this work
Short Title
KK Birthday: रोमांटिक गानों के जादूगर केके नहीं बनना चाहते थे सिंगर
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
KK : केके
Caption

KK : केके

Date updated
Date published
Home Title

रोमांटिक गानों के जादूगर KK नहीं बनना चाहते थे सिंगर, करना चाहते थे ये काम