कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) अपनी लाइफ का एक नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं. 28 फरवरी को कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की और इस खबर के सामने आमने आने के बाद उनके फैंस भी काफी खुश हुए. प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच कियारा का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वह बच्चों के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल, अपनी फिल्म गुड न्यूज के प्रमोशन के दौरान कियारा ने एक इंटरव्यू में प्रेगनेंसी और बच्चों को लेकर बात थी. फरीदून शाहयार ने इंटरव्यू के दौरान कियारा से पूछा कि, '' अगर आपके जुड़वा बच्चे हों, तो आप क्या कॉम्बिनेशन पसंद करेगी, दो लड़कियां, दो लड़के, या एक लड़के एक लड़की? कियारा ने इसपर कहा, '' मुझे बस दो हेल्दी बच्चे चाहिए''. कियारा का जवाब सुन करीना और अक्षय ने तारीफ की. इसके आगे कियारा ने कहा कि मुझे लगता है कि एक लड़की और एक लड़का है. इसके आगे कियारा से पूछा गया कि वह करीना के कौन से गुण अपनी बेटी में चाहती हैं. उन्होंने इसपर कहा, '' उनका कॉन्फिडेंस, उनके एक्सप्रेशन, उनका ऑरा, उनकी सारी क्वालिटिज, वो 10 ऑन 10 हैं.
फरीदून ने अपने एक्स पर यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, '' कियारा आडवाणी मां बनने वाली हैं. गुड न्यूज प्रमोशन के दौरान कियारा ने बच्चे पैदा करने के बारे में यही कहा.
.@advani_kiara is going to be a mother. During the Good News promotions, this is what Kiara had to say about having babies. pic.twitter.com/GGHlpVpPqU
— Faridoon Shahryar (@iFaridoon) March 1, 2025
यह भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी के ऐलान के अगले ही दिन काम पर लौटीं Kiara Advani, चेहरे पर ग्लो देख फैंस हुए कायल
कियारा-सिद्धार्थ ने की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट
28 फरवरी 2024 को कियारा और सिद्धार्थ ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम के जरिए प्रेग्नेंसी की घोषणा की. फोटो में कियारा और सिद्धार्थ ने ऑफ व्हाइट कलर के बच्चों के ऊनी सॉक्स को पकड़े हुए फोटो शेयर की. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, '' हमारे जीवन का सबसे बड़ा गिफ्ट, जल्द आ रहा है.
यह भी पढ़ें- Kiara-Sidharth ने यूं मनाई अपनी दूसरी सालगिरह
2023 में की थी कपल ने शादी
सिद्धार्थ और कियारा बॉलीवुड के मोस्ट लव्ड कपल में से एक हैं. दोनों ने 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी. कपल की शादी में उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. बाद में कपल ने मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन दिया था.
आखिरी बार इस फिल्म में दिखीं थी कियारा
काम को लेकर बात करें तो वह आखिरी बार गेम चेंजर में नजर आईं थी और सिद्धार्थ को फिल्म योद्धा में देखा गया था. इसके बाद वह परम सुंदरी में दिखाई देंगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sidharth Malhotra, Kiara Advani
Kiara Advani अपनी बेटी में चाहती हैं Kareena Kapoor की ये क्वालिटी, एक्ट्रेस ने किया खुलासा