डीएनए हिंदी: बॉलीवुड स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शादी की खबरों को लेकर चारों तरफ चर्चाएं हो रही हैं. दोनों के परिवारों ने भले ही अभी तक चुप्पी साधे रखी है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दोनों की शादी की तारीख से लेकर शादी के वेन्यू तक की डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. वहीं, अब उनकी मेहंदी सेरेमनी (Sidharth Malhotra Kiara Advani Mehndi Ceremony) से जुड़ी एक बड़ी अपडेट वायरल हो रही है. इस मेहंदी सेरेमनी से होने वाली दुल्हन कियारा की एक तस्वीर भी लीक होने की बात कही जा रही है. हालांकि, वायरल हो रही इस तस्वीर की सच्चाई कुछ और ही है.
Mehndi Ceremony से जुड़ी अपडेट
विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी दी है कि कियारा और सिद्धार्थ के वेडिंग वेन्यू पर मेहंदी की रस्म की तैयारी की जाने लगी है. ये जानकारी इसलिए सामने आई है क्योंकि हाल ही में सेलेब्रिटीज मेंहदी आर्टिस्ट वीना नगाड़ा शुक्रवार को राजस्थान के जैसलमेर पहुंच गई हैं और यहां से उनकी एक तस्वीर भी वायरल हो रही है. बताया जा रहा है की वीना ही कियारा के हाथों में सिद्धार्थ का नाम लिखेंगी.
ये भी पढ़ें- Sidharth Malhotra Kiara Advani की जोड़ी कैसी रहेगी, शादी से पहले जानें दोनों की नेटवर्थ
Kiara Advani की वायरल फोटो की सच्चाई
वहीं, वीना के साथ सोशल मीडिया पर कियारा की एक दिलचस्प फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक्ट्रेस पिंक रंग के लहंगे में दुल्हन की तरह सजी दिखाई दे रही हैं. फोटो में कियारा वीना से मेंहदी लगवा रही हैं. कई लोग कंफ्यूज हो गए हैं कि क्या से कियारा की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीर है तो आपको बता दें कि ये असल में किसी फिल्म की तस्वीर है, जिसमें कियारा को मेंहदी लगाने के लिए वीना को हायर किया गया था. मालूम होता है कि तभी कियारा ने वीना को अपनी खास प्री-वेडिंग रस्म के लिए चुन लिया था.
ये भी पढ़ें- Sidharth Malhotra Kiara Advani ने इस बड़ी कंपनी को बेच दिए अपनी शादी के फिल्मिंग राइट्स? जानें क्या है मामला
सिद्धार्थ और कियारा की शादी बात करें तो दोनों एक प्राइवेट सेरेमनी में अपने करीबी दोस्तों और परिवार वालों के साथ सात फेरे लेंगे. दोनों की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में आयोजित होगी. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ-कियारा की शादी की रस्में 6 फरवरी से शुरू हो जाएंगी.
- Log in to post comments
Kiara Advani Sidharth Malhotra की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज आईं सामने? जानें क्या है वायरल फोटो का सच