डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) एक बार फिर एक्शन पैक्ड फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. उनकी फिल्म खुदा हाफिज 2 (Khuda Haafiz 2) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर एक्टर और उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं पर रिलीज से पहले ही फिल्म विवाद में फंस गई है. इसके चलते फिल्म के मेकर्स को लोगों से माफी तक मांगनी पड़ी. मेकर्स का कहना है कि वो किसी किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे.
दरअसल मामला ये है कि खुदा हाफिज 2 के सॉन्ग 'हक हुसैन' (Haq Hussain) को लेकर शिया मुस्लिम सयुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई है. उनके मुताबिक गाने में हुसैन शब्द का प्रयोग और दर्शाए गए सीन्स आपत्तिजनक हैं. विवाद को देखते हुए 'खुदा हाफिज चैप्टर 2' के मेकर्स ने 'हक हुसैन' को लेकर माफी मांगी है. मेकर्स ने माफी मांगते हुए एक नोट भी लिखा है.
मेकर्स ने नोट शेयर करते हुए लिखा, 'हम शिया समुदाय के लोगों के माफी मांगते हैं. हमारा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था. हमारी फिल्म के गाने हक हुसैन के अंदर बदलाव किया जाएगा. सेंसर बोर्ड के नेतृत्व में गाने के बोल हक हुसैन की जगह हक जूनून होंगे. साथ ही गाने के अंदर ब्लैड और मातम जंजीर के सीन्स में भी फेरबदल किया जाएगा. सिया सुमदाय से हम वादा करते हैं कि रिलीज से पहले इन सभी आपत्तियों को पूरी बदल दिया जाएगा'.
ये भी पढ़ें: Khuda Haafiz 2 Trailer: लखनऊ से अगवा हुई Vidyut Jammwal की बेटी, बचाने के लिए मचा दी तबाही
विद्युत जामवाल की फिल्म 'खुदा हाफिज चैप्टर 2' साल 2020 की उनकी फिल्म 'खुदा हाफिज' का सीक्वल है. इसमें विद्युत के अलावा शिवालिका ओबरॉय भी नजर आएंगी. ये एक्शन ड्रामा फिल्म 8 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसी बीच एक्टर कई राज्यों में जाकर फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. वो हर जगह के वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. इन वीडीयो में विद्युत की फैन फॉलोइंग देखने लायक है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेसब्र नजर आए.
ये भी पढ़ें: Vidyut Jammwal का बेहोशी का नाटक करते-करते हो गया ऐसा हाल, सेट पर मची हलचल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Vidyut Jammwal की फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में फंसी, मेकर्स ने मांगी माफी