डीएनए हिंदी: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के मशहूर स्टंट रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' का सीजन 13 (Khatron Ke Khiladi 13) जल्द ही आने वाला है. इस आने वाले सीजन को लेकर चर्चाएं अभी से ही शुरू हो गई हैं. फैंस बेसब्री से इस शो का इंतजार इसलिए भी कर रहे हैं क्योंकि इस बार जिन सेलेब्रिटीज के नाम कंटेस्टेंट्स के तौर पर सामने आ रहे हैं, उनकी फैन फॉलोइंग काफी धमाकेदार है. हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में इस सीजन के कुछ कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आई है. इन सितारों मे अफवाहों को खुद ही कंफर्म कर दिया है.
KKK 13 को लेकर होस्ट रोहित शेट्टी ये पहले ही वादा कर चुके हैं कि ये सीजन और भी डरावना और खरनाक होने वाला है. यही वजह है कि इस बार कंटेस्टेंट्स भी डेयरिंग चुने गए है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में टीवी शो 'कुंडली भाग्य' फेम एक्ट्रेस अंजुम फकीह (Anjum Fakih) का नाम सामने आया है. शानदार हाइट वाली अंजुम को टास्क में फायदा मिल सकता है. दिलचस्प बात ये है कि अंजुम का ये पहला रिएलिटी शो है, ऐसे में देखना होगा कि वो कैमरों को कैसे हैंडल करती हैं.
ये भी पढ़ें- Anjali Arora: इस जानवर से डरती हैं Kaccha Badam गर्ल, Khatron Ke Khiladi 13 को लेकर दे डाला बड़ा हिंट
अंजुम के अलावा इस शो के लिए मशहूर टीवी एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी और बिग बॉस 16 फेम शिव ठाकरे का नाम भी कंफर्म बताया जा रहा है. शिव ने तो बिग बॉस के दौरान ही KKK 13 में जाने की दिलचस्पी जाहिर कर दी थी. अंजुम और रूही ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा है कि वो इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. अंजुम इस शो में जाने के एक्सपीरिएंस को रोमांचक बताती हैं और रूही ने तो कह दिया कि उन्हें एडवेंचर में पहले से ही दिलचस्पी है और ऐसे में वो ये शो जीतकर ही निकलना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 13 कंटेस्टेंट की लिस्ट हुई लीक? सामने आए Priyanka Choudhary और Urfi समेत 11 बड़े नाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शेट्टी अपने शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन की 13 की शूटिंग इस बार अर्जेंटीना में करेंगे. कंटेस्टेंट्स के साथ टास्क की शूटिंग जून के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगी, इसके लिए सभी कंटेस्टेंट्स को मई के आखिरी हफ्ते में अर्जेंटीना के लिए निकलना पड़ेगा. बता दें कि पिछले सीजन के विनर कोरियाग्राफर तुषार कालिया रहे थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Khatron Ke Khiladi 13 कंटेस्टेंट की लिस्ट हुई लीक? ये 3 नाम जानकर खुशी से उछल पड़ेंगे फैंस