सुनील शेट्टी (Suniel Shetty), विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) और सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) पीरियड ड्रामा केसरी वीर लीजेंड ऑफ सोमनाथ (Kesari Veer Legends Of Somnath) में एक साथ नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है और इसकी नई रिलीज डेट की डिटेल्स भी सामने आ गई हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में. 

फिल्म के ऑफिशियल डिस्ट्रीब्यूटर पैनोरमा स्टूडियोज ने पोस्ट शेयर किया है और घोषणा की कि सिनेमाघरों में ज्यादा प्रभावशाली लॉन्च करने के लिए केसरी वीर की रिलीज की टाल दी है.

यह भी पढ़ें-Suniel Shetty को इन फिल्मों ने बनाया स्टार, OTT पर एक बार जरूर लें इनका मजा

इस दिन रिलीज होगी केसरी वीर

सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय स्टारर इस फिल्म को दिग्गज कनु चौहान ने प्रोड्यूस किया है और इसका निर्देशन प्रिंस धीमान ने किया है. फिल्म की नई रिलीज की घोषणा करते हुए पैनोरमा स्टूडियोज ने लिखा, '' केसरी वीर के लिए लोगों का प्यार और इंतजार बहुत ज्यादा है. दुनिया भर में इसके लॉन्च को और भी प्रभावशाली बनाने के लिए हम अब रिलीज की तारीख 16 मई 2025 तक बढ़ा रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, '' सोमनाथ के महान योद्धा की कहानी, केसरी वीर अब 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

वहीं, इस प्रेस नोट के मुताबिक केसरी वीर उन गुमनाम योद्धाओं की इंस्पायरिंग कहानी है, जिन्होंने 14वीं शताब्दी में आक्रमणकारियों से सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी और अपने प्राणों का बलिदान दिया.

यह भी पढ़ें- किस दिन पेरेंट्स बनेंगे KL Rahul-Athiya Shetty, Suniel Shetty ने किया खुलासा

इस प्रोजेक्ट को लेकर निर्माता कनु चौहान ने कहा कि यह कहानी उनके लिए बहुत पर्सनल थी और इतिहास की इस कहानी को लोगों के सामने लाना उनका सपना था. प्रिंस धीमान ने बताया कि किस तरह से इस कहानी ने उन्हें इमोशनली प्रभावित किया है और यह सुनिश्चित करने के लिए कि फिल्म के ऐतिहासिक फैक्ट्स को अच्छे से दिखाया जा सके, उसके लिए एक-एक डिटेल्स पर नजर रखी है.

इन फिल्मों में दिखेंगे सुनील

सुनील शेट्टी के काम को लेकर बात करें तो वह केसरी वीर के अलावा वेलकम टू जंगल, लायंसगेट के साथ नंदा देवी शो  और हंटर 3 में भी नजर आएंगे.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Kesari Veer Legends Of Somnath Suniel Shetty Vivek Oberoi Sooraj pancholi Film Postponed Will Release On This Date Now
Short Title
Kesari Veer Legends Of Somnath हुई पोस्टपोन, अब दिन रिलीज होगी Suniel Shetty-Viv
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kesari Veer Legends Of Somnath
Caption

Kesari Veer Legends Of Somnath 

Date updated
Date published
Home Title

Kesari Veer Legends Of Somnath हुई पोस्टपोन, अब इस दिन रिलीज होगी Suniel Shetty-Vivek Oberoi की फिल्म

Word Count
415
Author Type
Author