डीएनए हिंदी: KBC 14: कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का नया सीजन इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है. इस शो में आए दिन दिलचस्प कंटेस्टेंट हॉटसीट पर बैठते हैं और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के मुश्किल से मुश्किल सवालों के जवाब देते दिखाई दे जाते हैं. वहीं, आज का एपिसोड बेहद खास रहा क्योंकि आज शो पर गेम खेला देश की दो बड़ी हस्तियों ने पद्मश्री मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) और गोल्ड मैडल जीतने वाली बॉक्सर निखत जरीन (Nikhat Zareen) पहुंचीं. दोनों ने अपने गेम और पर्सनल लाइफ को लेकर खूब बातें कीं और शानदार गेम भी खेला.
केबीसी के दौरान मीराबाई चानू अपने कंपैनियन के तौर पर अपने गुरू को लेकर आई थीं. मीराबाई चानू के गुरू ने बताया कि रियो ओलंपिक्स 2016 में फेल हो जाने के बाद मीरा हार जाने के बाद इतनी दुखी हो गई थीं कि उन्होंने गेम छोड़ने का फैसला कर लिया था लेकिन फिर उन्होंने दोबारा हिम्मत जुटाई और ढाई साल में खुद को विनर साबित कर डाला.
ये भी पढ़ें- KBC 14: इस कंटेस्टेंट से हाथ मिलाकर दर्द से चीख पड़े Amitabh Bachchan, जानें क्या है मामला
KBC 14 में आज पूछे गए सवाल-
सवाल- इनमें से किस हिंदी वाक्यांश का अर्थ सम्मान बढ़ाना होता है?
जवाब- सिर ऊंचा करना
सवाल- इनमें से कौन से वस्त्र का अंग्रेजी का नाम खेल में स्कोर बराबर होने पर इस्तेमाल किए जाने वाले शब्द से मिलता है?
जवाब- टाई
ये भी पढ़ें- KBC 14: पिता की तरह कवि क्यों नहीं बने Amitabh Bachchan? नहीं जानते तो सुन लीजिए जवाब
सवाल- आमतौर पर आप इनमें से किस संस्था से आर्थिक ऋण के लिए संपर्क कर सकते हैं?
जवाब- बैंक
सवाल- इनमें से क्या मोबाइल फोन अनलॉक करने का एक प्रचलित तरीका है?
जवाब- फेस रिकग्निशन
सवाल- इनमें से क्या 'खुबानी का मीठा' मिठाई की मुख्य सामग्री है?
इस सवाल के साथ एक तस्वीर दिखाई गई.
जवाब- इमेज ऑप्शन ए
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
KBC 14: Mirabai Chanu के बारे में उनके गुरू ने किया खुलासा, सुनकर चौंक गए Amitabh Bachchan