डीएनए हिंदी: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) रिलीज के बाद बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी थी. 11 मार्च 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिया था. ये फिल्म पिछले साल एक ब्लॉकबस्टर के रूप में उभरी. इस फिल्म ने प्रभास (Radhe Shyam Prabhas) की राधे श्याम को पीछे छोड़ दिया था जो उसी दिन रिलीज हुई थी. इसके अलावा उसी दौरान रिलीज हुई अक्षय कुमार की बच्चन पांडे (Bachchan Pandey Akshay Kumar) भी इस फिल्म के आगे नहीं टिक पाई. ऐसे में फिल्म अब सिनेमाघरों में फिर से रिलीज (The Kashmir Files re-release) हो गई है. पल्लवी जोशी ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की थी.

विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 1990 में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है. फिल्म को देखने के लिए पूरे देश के सिनेमाघर खचाखच भरे हुए थे. फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और मृणाल कुलकर्णी ने लीड रोल निभाए थे. 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी कश्मीर फाइल्स ने अपने पूरे दौर में 340 करोड़ रुपये बटोरे थे. 

बीते दिन पल्लवी जोशी ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि 2022 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर द कश्मीर फाइल्स, गुरुवार 19 जनवरी को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है. उन्होंने कहा कि यह जनता की मांग पर सिनेमाघरों में वापस आ गई है. ये फिल्म शाहरुख खान की पठान से एक हफ्ते पहले सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई है. ऐसे में 25 जनवरी को रिलीज हो रही पठान को ये फिल्म कड़ी टक्कर देगी. 

ये भी पढ़ें: The Kashmir Files का मजाक उड़ाना ट्विंकल खन्ना को पड़ा भारी, इंटरनेट पर लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

ये फिल्म कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) का दर्द पर्दे पर उकेरती है. उस समय जब दर्शक थिएटर्स से बाहर आए तो उनकी आंखों से आंसू बहते दिखाई देते थे. कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ करते थे जिसमें रोते हुए दर्शक नजर आ जाते थे. 

ये भी पढ़ें:  'The Kashmir Files' से 'हैदर' तक, जरूर देखें कश्मीर पर आधारित ये टॉप 5 फिल्में

फिल्म को कहीं मिला सपोर्ट, कहीं हुआ विवाद

साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर खूब विवाद भी हुआ था. कई नेताओं से लेकर फिल्मी सितारों तक ने फिल्म को लेकर विरोध जताया था. हालांकि, इतनी कंट्रोवर्सी के बीच भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. बॉक्स ऑफिस पर रूल करने वाली इस फिल्म को 8.3 रेटिंग मिली थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

 

Url Title
The Kashmir Files re-release Vivek Agnihotri compete with Shah Rukh Khan Pathaan box-office releasin 25 jan
Short Title
Vivek Agnihotri की फिल्म द कश्मीर फाइल्स फिर से हुई रिलीज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vivek Agnihotri The Kashmir Files-Shah Rukh Khan Pathaan
Caption

Vivek Agnihotri The Kashmir Files-Shah Rukh Khan Pathaan

Date updated
Date published
Home Title

Vivek Agnihotri की फिल्म द कश्मीर फाइल्स फिर से हुई रिलीज, पठान को देगी टक्कर