कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म का टीजर सामने आने के बाद लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि क्या ये आशिकी -3 है. बता दें, आशिकी 3 (Aashiqui 3) को लेकर बीते काफी वक्त से खबरें सामने आ रही हैं. फैंस को भी फिल्म के अपडेट का लंबे वक्त से इंतजार हैं. हालांकि, कार्तिक आर्यन ने की जिस फिल्म का टीजर सामने आया है उसके नाम का खुलासा अभी नहीं हुआ है. पर ये आशिकी 3 नहीं है. एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह एक रोमांटक-म्यूजिकल ड्रामा बना रहे हैं, लेकिन इसका टाइटल आशिकी 3 नहीं होगा.
फिल्म के टीजर में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) लीड रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं, फीमेल लीड को लेकर काफी कन्फ्यूजन थी. हालांकि आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है. कार्तिक ने फिल्म का पहला लुक जारी किया, जिसमें श्रीलीला (Sreeleela) के साथ उनकी जोड़ी की पुष्टि की गई. अनुराग बसु की रोमांटिक फिल्म में उनकी शानदार ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
कार्तिक आर्यन ने वैलेंटाइन डे के दूसरे दिन अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट दिया है. एक्टर ने अपना और श्रीलीला का फर्स्ट लुक जारी किया. वीडियो में वो एक रॉकस्टार अवतार में नजर आ रहे हैं. उनके लंबे बाल और दाढ़ी वाला लुक देख फैंस क्रेजी हो गए हैं. साथ ही वे श्रीलीला के साथ रोमांटिक पल भी शेयर करते हुए दिख रहे हैं.
फर्स्ट लुक के साथ ही कार्तिक ने रिलीज की तारीख की भी घोषणा की है. यह फिल्म इस दिवाली सिनेमाघरों में आएगी. इससे पहले अनुराग बसु ने बताया था कि इस फिल्म के लिए वो एक नई फीमेल लीड एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Tripti Dimri के हाथ से फिसली 'आशिकी 3', अब इस हसीना पर है मेकर्स की नजर!
बता दें, आशिकी साल 1999 में आई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. फिल्म के गाने भी सफल रहे थे. इसके बाद साल 2013 में रिलीज की गई थी और ये फिल्म भी एक जबरदस्त हिट रही थी. फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
ये भी पढ़ें: जानें कौन है Sreeleela, जिसने Pushpa 2 में अल्लू अर्जुन संग ‘Kissik’ गाने में मचाया धमाल
Pushpa 2 में एक गाने से मचा दिया था धमाल
श्रीलीला को अल्लू अर्जुन रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 के गाने किसीके में देखा गया था. इस गाने में वो अल्लू अर्जुन संग रोमांस करते हुए दिखाई दीं. श्रीलीला ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Aashiqui 3
कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म में इंटेंस अवतार में दिखे एक्टर, टीजर सामने आने पर लोग पूछ रहे- 'आशिकी 3 है क्या? '