कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों काफी चर्चा में है. उनकी दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) हुई थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. इस सभी के बीच कार्तिक आर्यन रविवार को पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के अहमदाबाद कॉन्सर्ट में पहुंचे थे, जिससे फैंस काफी सर्प्राइज हो गए.
दरअसल, 17 नवंबर को कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर दिलजीत दोसांझ के इवेंट की कई फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में कार्तिक और दिलजीत दोनों ही ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. इन फोटोज में दोनों हाथ मिलाते हुए गले मिलते हुए और मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा- वाइब है.
यह भी पढ़ें- Kartik Aaryan की इन 8 फिल्मों का OTT पर लें मजा
दिलजीत को तेलंगाना सरकार ने भेजा था नोटिस
बता दें कि भूल भुलैया 3 के टाइटल ट्रैक में पिटबुल, दिलजीत दोसांझ और नीर श्रीधर ने अपनी आवाज दी है. इस बीच अहमदाबाद कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत दोसांझ ने 15 नवंबर को हैदराबाद में परफॉर्म किया था, जहां उन्होंने तेलंगाना सरकार के नोटिस को लेकर निशाना साधा था, जिसमें शराब और ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने को गाने से मना किया गया था.
इन शहरों में होगा दिलजीत का कॉन्सर्ट
शुक्रवार को उनकी परफॉर्मेंस से कुछ घंटे पहले जारी किए गए नोटिस में चंडीगढ़ के रहने वाले किसी शख्स की शिकायत का हवाला दिया गया, जिसमें दावा किया गया था कि दोसांझ ने दिल्ली कॉन्सर्ट में शराब और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने गाए थे. दिलजीत का दिल-लुमिनाटी टूर लखनऊ में 22 नवंबर को है, पुणे में 24 नवंबर को, कोलकाता में 30 नवंबर को बेंगलुरु में 6 दिसंबर, इंदौर में 8 दिसंबर, चंडीगढ़ में 14 दिसंबर और गुवाहाटी में 29 दिसंबर को है.
भूल भुलैया 3 ने किया इतना कलेक्शन
कार्तिक के बारे में बात करें, तो उनकी फिल्म भूल भुलैया बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म ने अभी तक सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में 17 दिनों में 355.30 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है. इसमें कार्तिक के अलावा विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और राजपाल यादव अहम रोल में नजर आए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में पहुंचे Kartik Aaryan, स्टेज पर 'शहजादा' ने सिंगर संग उड़ाया गर्दा