डीएनए हिंदी: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan ) इन दिनों अपनी फिल्म सत्प्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha) को लेकर काफी चर्चा में हैं. 29 जून को ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इससे फिल्म की कमाई में लगातार उछाल दर्ज किया जा रहा है. इसी बीच एक्टर ने अपनी एक और फिल्म के टाइटल और रिलीज की डेट की घोषणा कर दी है. चंदू चैंपियन (Chandu Champion) नाम की इस फिल्म का डायरेक्शन कबीर खान (Kabir Khan) करेंगे. वहीं फिल्म को खास मौके पर रिलीज (Chandu Champion release date) किया जा रहा है.
कार्तिक आर्यन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म का टाइटल और रिलीज की तारीख पोस्ट की है. चंदू चैंपियन नाम की इस फिल्म को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म के पोस्टर पर लिखा था 'आत्मसमर्पण करने से इनकार करने वाले व्यक्ति की सच्ची कहानी', जिसे देखकर कहा जा रहा है कि ये फिल्म इंटेंस होने वाली है. खास बात ये है कि फिल्म अगले साल यानी 2024 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.
कबीर खान के साथ कार्तिक की ये पहली फिल्म होने वाली है. साजिद नाडियाडवाला फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं इसके स्पोर्ट्स ड्रामा होने के अनुमान भी लगाए जा रहे हैं. ये फिल्म अगले साल 14 जून, 2024 को रिलीज होगी. वहीं अगले साल ईद 16 जून को मनाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: Salman Khan के अलावा प्यार में अनलकी है ये सुपरस्टार, अब शादी को लेकर दी बड़ी हिंट, बोले 'डेली रिश्ते आ रहे'
फिलहाल कहा जा रहा है कि ये शानदार तिकड़ी यानी साजिद नाडियाडवाला, कार्तिक आर्यन और कबीर खान बड़े पैमाने पर फिल्म को लाने वाले हैं. ये फिल्म एक खिलाड़ी की असाधारण वास्तविक जीवन की कहानी के बारे में हो सकती है जो कभी हार न मानता है.
फिल्म में कार्तिक लीड चंदू का किरदार निभाएंगे. फिलहाल इसकी बाकी स्टारकास्ट की डिटेल सामने नहीं आई है पर फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं. लोग फिल्म के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Kartik Aaryan next film Chandu Champion
अब सत्तू बनेगा 'चंदू चैंपियन', खास मौके पर रिलीज होगी कार्तिक आर्यन की ये फिल्म, यहां जानें सारी अपडेट