डीएनए हिंदी: पिछले साल रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) के बाद कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ है. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ी है. वहीं इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म शहजादा (Shehzada) बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई फिर भी उनके फैंस का उन्हें लेकर क्रेज कम नहीं है. हाल ही में एक्टर अमेरिका के डलास में एक होली (Kartik Aaryan Holi 2023) इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान उनके फैंस का हुजूम देखने को मिला. लोग उन्हें देख दीवाने हो गए. एक्टर भी अपने लिए इतने प्यार को देखकर गदगद हो गए.
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वो फैंस की भारी भीड़ से घिरे हुए दिखा. इस दौरान वो एक कार की छत पर खड़े दिखाई दे रहे हैं. एक्टर भूल भुलैया 2 टाइटल सॉन्ग पर डांस करते और हुक स्टेप भी करते हुए नजर आए. उन्होंने अपने फैंस का हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया. वहीं उनके वीडियो के कैप्शन ने लोगों का दिल जीत लिया है.
कार्तिक ने वीडियो के साथ लिखा, 'परदेस में अपने देश वाली फीलिंग. अमेरिका में पहली बार. अनरियल और अनबिलिवेबल. इतने प्यार के लिए धन्यवाद डलास. यह होली हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी.'
ये भी पढ़ें: Kartik Aaryan ने कर डाला Bhool Bhulaiyaa 3 का ऐलान, Teaser में मिल गई कहानी की हिंट
Shehzada की कमाई ने किया निराश
कार्तिक की फिल्म शहजादा की हालत खराब है. भूल भुलैया 2 से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले कार्तिक का जादू इस बार नहीं चला पाया है. 15वें दिन फिल्म ने महज 19 लाख रुपये का बिजनेस किया. वहीं तीसरे शनिवार को कमाई में थोड़ा इजाफा किया और 34 लाख रुपये का कारोबार किया. फिल्म का कुल कलेक्शन 31.7 करोड़ रुपये पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: Kartik Aaryan की झलक पाने के लिए उमड़ा फैंस का हुजूम, चीख चीख कर पुकारा एक्टर का नाम, Video वायरल
Bhool Bhulaiyaa 3 का टीजर आया सामने
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'भूल भुलैया 3' का टीजर शेयर किया था. इस टीजर के साथ ऐलान किया गया है कि ये फिल्म 2024 में दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी. वहीं, फैंस इस टीजर को देखकर फिल्म के लिए एक्साइटेड हो गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kartik Aaryan को मिली 'परदेश में अपने देश वाली फीलिंग', अमेरिका में फैंस के हुजूम को देख गदगद हुए एक्टर