बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था और आज वो फिल्मी दुनिया में अपना नाम कमा भी चुके हैं. एक्टर को पिछले साल चंदू चैंपियन (Chandu Champion) और भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) में देखा गया था जिसको लेकर उनकी काफी तारीफ हुई. वहीं एक्टर ने इसी बीच अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो 10 साल बाद अपने कॉलेज गए हैं. वो अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के लिए पहुंचे थे जहां सभी बच्चे उन्हें देखकर काफी एक्साइटेड हो गए.

कार्तिक आर्यन हाल ही में  मुंबई के डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी में अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री लेने पहुंचे. कोर्स में दाखिला लेने के एक दशक से भी ज्यादा समय बाद उन्हें यह डिग्री मिली है. इसका वीडियो एक्टर ने शेयर किया है. इसमें उन्होंने कई खास पलों को शेयर किया है. कभी वो टीचर्स से मिलते दिखे तो कभी छात्रों के साथ डांस करते और अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए नजर आए. इस दौरान कार्तिक को अपने नाम वाली कस्टमाइज्ड कॉलेज जर्सी पहने भी देखा गया. 

कार्तिक ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा 'बैकबेंच पर बैठने से लेकर मेरे कन्वोकेशन सेरेमनी के लिए मंच पर खड़े होने तक - यह कैसा सफर रहा है. डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी, आपने मुझे यादें, सपने दिए और अब, आखिरकार, मेरी डिग्री (केवल एक दशक से ज़्यादा समय लगा!).विजय पाटिल सर, मेरे अविश्वसनीय शिक्षकों और यहां के युवा सपने देखने वालों को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद - ऐसा लगता है जैसे मैं घर आ गया हूं.'

ये भी पढ़ें: Tripti Dimri के हाथ से फिसली 'आशिकी 3', अब इस हसीना पर है मेकर्स की नजर!

वीडियो के आखिर में देखा गया कि एक्टर जब वापस जाने के लिए कार में बैठे को रोते हुए एक फैन उनके पास आई. कार्तिन ने भी प्यार से उसे गले लगाया और उनके साथ बात की. साथ ही कार्तिक को एक फैन ने थ्रेड वर्क वाली उनकी एक पेंटिग भी गिफ्ट की जिसे देखकर एक्टर काफी खुश हो गए. 

ये भी पढ़ें: Allu Arjun से लेकर Kartik Aaryan तक, 2024 में इन 6 एक्टर्स का रहा बोलबाला, फिल्मों ने की ताबड़तोड़ कमाई

बता दें कि ग्वालियर में स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद कार्तिक आर्यन मुंबई चले गए थे. वहां नवी मुंबई में स्थित डीवाई पाटिल कॉलेज से उन्होंने बायोटेक्नोलॉजी में बीटेक की पढ़ाई की थी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Kartik Aaryan gets engineering degree after over a decade hugs emotional female fan DY Patil University video viral
Short Title
10 साल बाद इंजीनियरिंग की डिग्री लेने पहुंचे कार्तिक आर्यन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kartik Aaryan : कार्तिक आर्यन
Caption

Kartik Aaryan : कार्तिक आर्यन

Date updated
Date published
Home Title

10 साल बाद इंजीनियरिंग की डिग्री लेने पहुंचे कार्तिक आर्यन, इस वीडियो ने जीता सबका दिल

Word Count
436
Author Type
Author