कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं, जो कि अपनी प्रोफेशनल लाइफ के लिए ही नहीं बल्कि अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में खबरें सामने आई हैं कि एक्टर इन दिनों साउथ की एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं और इन अफवाहों को हवा देते हुए कार्तिक की मां माला तिवारी (Mala Tiwari) ने भी IIFA अवॉर्ड्स 2025 (IIFA Awards 2025) के दौरान कुछ ऐसा कहा, जिसने सभी को हैरान कर दिया.
दरअसल, अफवाहों के मुताबिक कार्तिक आर्यन साउथ की सेंसेशन श्रीलीला को डेट कर रहे हैं. इस बीच कार्तिक की मां की एक क्लिप वायरल हो रही हैं, जिसमें डायरेक्टर करण जौहर उनकी होने वाली बहू के बारे में पूछ रहे हैं. इसपर रिएक्ट करते हुए माला ने खुलासा किया कि वह अपने बेटे की पत्नी के रूप में एक अच्छी डॉक्टर चाहती हैं. उन्होंने कहा, '' घर की मांग एक बहुत अच्छी डॉक्टर है''.
यह भी पढ़ें- karan Johar ने Kartik Aaryan संग अपनी नई दोस्ती पर कही बात, विवाद पर भी बोले फिल्ममेकर
श्रीलीला हैं डॉक्टर
इस वीडियो क्लिप के वायरल होने के बाद लोग कार्तिक की मां के बयान को उनकी कथित गर्लफ्रेंड की ओर इशारा मान रहे हैं. बता दें कि साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला ने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर ली है और अब वह एक डॉक्टर हैं. कार्तिक की मां के इस बयान से इनकी डेटिंग की अफवाहों को हवा मिल गई है.
कार्तिक के फैमिली फंक्शन में पहुंची थी श्रीलीला
पिछले हफ्ते कार्तिक के फैमिली फंक्शन में श्रीलीला का मस्ती करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. क्लिप में उन्हें एक हाउस पार्टी के दौरान कई मेहमानों के साथ डांस करते हुए देखा गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक और उनके परिवार ने उनकी बहन डॉ कृतिका तिवारी के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया था, क्योंकि उन्होंने अपने मेडिकल करियर में एक और उपलब्धि हासिल की थी.
यह भी पढ़ें- IIFA Awards 2025: Laapataa Ladies का रहा दबदबा, Kartik Aaryan ने मारी बाजी, यहां देखें पूरी विनर लिस्ट
इस फिल्म में नजर आएंगे कार्तिक और श्रीलीला
वहीं, काम को लेकर बात करें तो कार्तिक और श्रीलीला जल्द ही एक साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं. दोनों अनुराग बसु की रोमांटिक ड्रामा में स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे. इसे टी-सीरीज के बैनर तले भूषण कुमार द्वारा निर्मित किया जाएगा.हालांकि फिल्म के नाम की अभी भी घोषणा नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट का नाम आशिकी 3 हो सकता है, जो आशिकी फ्रैंचाइजी को आगे ले जाएगा. यह फिल्म इस दिवाली को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसकी टक्कर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा से होगी. थामा में परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kartik Aaryan, Sreeleela
Kartik Aaryan कर रहे हैं साउथ की इस हसीना को डेट? एक्टर की मां ने रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी