डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. कईयों की शूटिंग चल रही है तो कई रिलीज के लिए तैयार हैं. वहीं, इन सबके बीच हाल ही में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अपनी आने वाली एक धमाकेदार फिल्म का ऐलान कर दिया है. कार्तिक ने अपनी धमाकेदार हॉरर फ्रेंचाइजी फिल्म 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser) का ऐलान कर दिया है. सिर्फ यही नहीं उन्होंने एक डरावना टीजर भी रिलीज किया है. इस टीजर में दिख रहा है कि ये फिल्म कितनी डरावनी होने वाली है. इस टीजर के साथ कार्तिक फिल्म की कहानी को लेकर भी हिंट दे रहे हैं.
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'भूल भुलैया 3' का टीजर शेयर किया है. इस टीजर की शुरुआत उस बंद दरवाजे के सीन से होती है जिसके पीछे 'मंजुलिका' बंद है. बैकग्राउंड में अरिजीत सिंह की आवाज में 'Ami Je Tomar' गाना सुनाई दे रहा है. वीडियो में कार्तिक आर्यन कहते दिख रहे हैं कि 'क्या लगा था, कहानी खत्म हो गई? दरवाजे तो बंद होते ही हैं ताकि वो एक दिन खुल सकें'. इसके बाद अंधेरे कमरे में कुर्सी पर बैठे कार्तिक आर्यन दिखाई देते हैं और वो कहते हैं कि 'मैं आत्माओं से सिर्फ बात नहीं करता, आत्माएं मेरे अंदर आ भी जाती हैं'.
ये भी पढ़ें- Pathaan के सामने नहीं टिक पाई कार्तिक आर्यन की शहजादा, फिल्म 8वें दिन हुई ढेर
इस टीजर से जाहिर है कि इस बार की कहानी में कार्तिक आर्यन सिर्फ रूह बाबा बनने का नाटक ही नहीं करेंगे बल्कि वाकई उनके अंदर आत्मा आ जाएगी और इस बार की कहानी और भी डरावनी होने वाली है. इस टीजर के साथ ऐलान किया गया है कि ये फिल्म 2024 में दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी. वहीं, फैंस इस टीजर को देखकर फिल्म के लिए एक्साइटेड हो गए हैं और बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Kartik Aaryan के साथ जुड़ा दो हसीनों का नाम, Sara Ali Khan या Kriti Sanon किसे कर रहे हैं डेट?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kartik Aaryan ने कर डाला Bhool Bhulaiyaa 3 का ऐलान, Teaser में मिल गई कहानी की हिंट