साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'कहो न प्यार है' (Kaho naa pyaar hai) को 25 साल हो गए हैं और इस मौके पर मेकर्स ने इसे थिएटर्स में री रिलीज किया है. इसे जनता का काफी प्यार मिल रहा है. खास बात ये है कि इसी फिल्म से ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. वहीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस ने बताया है कि कहो ना प्यार है से करीना कपूर (Kareena Kapoor) को निकाल दिया गया था. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है.
हाल ही में कहो ना प्यार है की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अपोजिट सबसे पहले करीना कपूर को कास्ट किया गया था. इस फिल्म से करीना ही डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन शूटिंग आधी होने के बाद उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ी. अमीषा ने बताया कि फिल्ममेकर राकेश रोशन ने खुद करीना से फिल्म छोड़ने को कहा था. दरअसल फिल्म के डायरेक्टर राकेश के बीच कुछ चीजें नहीं फिट नहीं बैठी, जिसके कारण बाद में राकेश जी ने करीना को फिल्म से बाहर कर दिया था.
अमीषा ने ये भी बताया कि ऋतिक की मां पिंकी काफी शॉक्ड थी. ये ऋतिक की पहली फिल्म थी और इसके जरिए वो बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे थे और फिल्म में काफी पैसा लगा था. इन सभी के कारण राकेश काफी परेशान थे और इस दौरान उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस कहा से लाएं.
ये भी पढ़ें: ऋतिक रोशन के हैं फैन, तो जरूर देखें ये फिल्में
बता दें कि उसी साल साल करीना ने अभिषेक बच्चन के साथ 'रिफ्यूजी' से डेब्यू किया था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई पर इसके गाने काफी फेमस हुए थे.
ये भी पढ़ें: ना Ranbir-Alia और Salman, ये स्टार है Bollywood का सबसे अमीर स्टारकिड
25 साल पहले फिल्म ने मचाया था धमाल
2000 में आई इस फिल्म की कहानी, डायलॉग,गानों और एक्टिंग सबकुछ इतना शानदार था कि आज भी ये फिल्म सभी को याद है.ये अब तक की सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म है. बॉलीवुड में अभी तक ऐसी फिल्म नहीं बनी, जिसे एक साथ 102 अवॉर्ड मिले हों. कहा जाता है कि ऋतिक रौशन को इस फिल्म के बाद करीब 30,000 मैरेज प्रपोजल मिले थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kaho Naa Pyaar Hai Ameesha Patel Hrithik Rosha Kareena Kapoor
Kaho Naa Pyaar Hai को लेकर Ameesha Patel ने कही ये बात, करीना के फिल्म छोड़ने पर किया बड़ा खुलासा