करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि एक नई उपलब्धि को लेकर चर्चा में आ गई हैं. यूनिसेफ इंडिया (UNICEF India) ने शनिवार को बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान को अपना नया नेशनल एंबेसडर (Kareena Kapoor Khan as UNICEF India National Ambassador) घोषित किया. एक्ट्रेस ने ये गुड न्यूज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. एक्ट्रेस ने अपनी एक्साइटमेंट शेयर की और एक लंबा नोट लिखा. बेबो 2014 से इस संगठन से जुड़ी हुई हैं.
करीना कपूर खान ने अपने इंस्टा पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने इस सम्मान के बारे में अपना उत्साह जाहिर करते हुए एक लंबा नोट लिखा. इसमें करीना ने अपनी नई जिम्मेदारियों के बारे में बात की और इसे एक भावुक पल बताया. करीना ने लिखा 'मेरे लिए एक भावुक पल है. मैं यूनिसेफ के भारत के राष्ट्रीय राजदूत के रूप में नियुक्त होने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं. पिछले 10 सालों में यूनिसेफ इंडिया के साथ काम करना वास्तव में अच्छा रहा है. मुझे उस काम पर गर्व है. हमने बाल अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा करने और सभी बच्चों के लिए समान भविष्य के लिए आवाज बनने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है और दोहरा रहे हैं.'
करीना ने आगे कहा 'मैं यूनिसेफ इंडिया को भी बधाई देना चाहती हूं और भारत में बच्चों के जीवन पर उनके अविश्वसनीय प्रभाव के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाना चाहती हूं. मैं हर बच्चे के लिए आवाज बनी रहने की प्रतिज्ञा लेती हूं.'
ये भी पढ़ें: पाक्सितानी स्टार्स, Rekh-Rani और Kareena, गजब होती Heeramandi की ऑरिजिनल कास्ट
करीना कपूर हाल ही में यूनिसेफ फोर एवरी चाइल्ड के कार्यक्रम में पहुंची थी. यहां उन्होंने बच्चों के टीकाकरण करने की अपील की. 190 से ज्यादा देशों में काम कर रहा यूनिसेफ टीकों के जरिए बच्चों की जिंदगी बचाने के लिए जागरुकता अभियान चलाता है.
फिल्मों की बात करें तो करीना को आखिरी बार फिल्म क्रू में देखा गया था. इसमें उनके साथ कृति सेनन और तब्बू लीज रोल में हैं. ये 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म में से एक है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
Kareena Kapoor Khan ने बढ़ाया देश का मान, बनीं यूनिसेफ इंडिया की नेशनल एंबेसडर