डीएनए हिंदी: बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में बने रहते हैं. यूं तो फिल्म इंडस्ट्री में करण जौहर के कई करीबी दोस्त हैं लेकिन आज भी वो सिंगल हैं. वहीं, अब जब वो 50 साल के हो गए हैं तो उन्हें जिंदगी में एक जीवनसाथी की कमी खलती है. हाल ही में उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान इस बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि वो प्रोफेशनल लाइफ को लेकर इतने बिजी हो गए कि निजी जिंदगी के अहम हिस्से के बारे में भूल ही गए.

Karan Johar ने बयां किया दर्द

करण जौहर ने कहा कि वो अपना करियर बनाने में बहुत बिजी हो गए थे और अब लगता है कि लाइफ पार्टनर ढूंढ़ने के लिए देर हो चुकी है. उन्होंने फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में कहा कि 'काश, प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ मैंने अपनी पर्सनल लाइफ पर भी ध्यान दिया होता. मुझे अपनी लाइफ का सबसे बड़ा मलाल यह है कि मैंने सही समय पर अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान नहीं दिया और न ही यह सोचा कि मुझे आगे जीवन में इस चीज की जरूरत पड़ सकती है'.

करण जौहर ने आगे कहा कि 'रिलेशनशिप बिल्डिंग, प्रोड्यूसर बिल्डिंग और स्टूडियो बिल्डिंग के बीच मैं अपनी पर्सनल लाइफ भूल ही गया. अब मैं यह खुशी नहीं जी पाऊंगा. अब वो वक्त निकल गया कि मैं लाइफ पार्टनर खोजूं... उसके साथ पहाड़ों पर जाऊं... उसका हाथ थामूं. मैंने वो जिंदगी मिस कर दी है'.

बच्चों को लेकर कही ये बात

करण जौहर ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा है कि ये उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा अफसोस है. उन्होंने माना है कि एक जीवन साथी की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता है. करण जौहर ने कहा- 'एक पेरेंट के रूप में तो मैं खुद को कम्प्लीट महसूस करता हूं. मुझे लगता है कि मैंने सेरोगेसी का कदम उठाकर ठीक किया, लेकिन इसमें भी मैं शायद पांच साल लेट हो गया'.

वर्कफ्रंट की बात करें तो करण जौहर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर काफी बिजी हैं. इसके अलावा वो अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' के सांतवें सीजन की तैयारियां भी कर रहे हैं.

Url Title
karan johar talks about loneliness and not having life partner says this is my life biggest miss
Short Title
Karan Johar को 50 की उम्र में खल रही है जीवनसाथी की कमी, क्यों नहीं कर पाए शादी?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Karan Johar covid negative
Caption

फिल्म डायरेक्टर करण जौहर

Date updated
Date published
Home Title

Karan Johar को 50 की उम्र में खल रही है जीवनसाथी की कमी, बताया क्यों नहीं कर पाए शादी?