डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) अपनी सक्सेस के साथ-साथ विवादों को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने अपने 25 सालों के फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं लेकिन उन्हें एक्ट्रेस कंगना रनौत ने 'नेपोटिज्म के फ्लैग बियरर' का टैग दे दिया है. इसके बाद ट्रोल्स करण जौहर के पीछे ही पड़े रहते हैं. वहीं, अब एक बार फिर से करण ने कुछ ऐसा कह दिया है कि सुनने वाले हैरान रह गए हैं और करण समेत इंडस्ट्री के कई मेकर्स सवालों के घेरे में आ गए हैं. करण के शॉकिंग स्टेटमेंट का एक वीडियो भी सामने आया है.

करण जौहर का जो वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में वो रानी मुखर्जी, 'एनिमल' डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी के साथ बैठे गलाटा प्लस को इंटरव्यू देते दिखाई दे रहे हैं. इस इंटरव्यू में तापसी पन्नू समेत कई और फिल्मी सेलेब्स नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में करण जौहर कहते दिख रहे हैं कि वो पीआर के जरिए अपने लोगों को भिजवाते हैं जो फिल्म को पॉजिटिव रिव्यूज देते हैं. जिससे उनकी फिल्मों को लेकर लोगों के बीच एक्साइटमेंट जागे. ये लोग पॉजिटिव रिव्यूज और अच्छे वीडियोज के जरिए फिल्मों को प्रमोट करते हैं. ये भी पढ़ें- Karan Johar ने नेपोटिज्म पर बना डाली वेब सीरीज, Showtime के टीजर में देखें कहानी

करण कहते हैं कि 'जब आप परेशान होते हैं तो आप क्रिटिक क्रिटिक क्रिटिक कहते हैं लेकिन फिर आप उन क्रिटिक्स को निकलते हैं जिन्हें आपकी फिल्म पसंद आई है और फिर आप उनके पॉजिटिव रिव्यूज के पोस्टर निकलते हैं, जिसमें फाइव स्टार, फोर स्टार और थ्री स्टार्स होते हैं. इनमें से कुछ क्रिटिक्स ऐसे होते हैं, जिन्हें खुद ही नहीं पता कि वो क्रिटिक हैं. पता नहीं हम लोग ऐसे लोगों को निकाल लाते हैं. हम ये सब करते हैं अपनी फिल्मों के लिए'.

51 साल के फिल्ममेकर करण जौहर ने बताया कि प्रोड्यूसर्स अपनी फिल्मों को हिट करवाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देते हैं. करण कहते हैं कि वो क्रिटिसिज्म कतई पसंद नहीं करते लेकिन उनकी गाड़ी भी फिल्म क्रिटिक्स के दम पर चल रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Karan Johar revealed bollywood filmmakers PR plant people for fake film review talk about movie critics
Short Title
फिल्ममेकर्स खुद लिखवाते हैं फेक रिव्यूज? Karan Johar ने किए शॉकिंग खुलासे
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Karan Johar: करण जौहर
Caption

Karan Johar: करण जौहर 

Date updated
Date published
Home Title

फिल्ममेकर्स खुद लिखवाते हैं फेक रिव्यूज? Karan Johar ने किए शॉकिंग खुलासे

Word Count
421
Author Type
Author