डीएनए हिंदी: करण जौहर(Karan Johar) और शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे गहरे दोस्तों में से एक हैं. करण जौहर और शाहरुख खान ने मिलकर कई फिल्मों में काम किया है. वहीं, शाहरुख ने निर्माता की फिल्म कुछ कुछ होता है(Kuch Kuch Hota Hai) में काम किया था और यहीं से करण जौहर ने निर्देशन की शुरुआत की थी. वहीं, हाल ही में करण जौहर ने अंडरवर्ल्ड डॉन की ओर से आए फोन कॉल को याद किया है, कि वे किस तरह से डर गए थे. साथ ही ये भी बताया है कि शाहरुख ने किस तरह से उन्हें संभाला था. 

मिड डे के साथ हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में करण जौहर ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने निर्देशन की पहली फिल्म कुछ कुछ होता है के प्रीमियर में खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था और शाहरुख खान ने उन्हें इससे बाहर आने में मदद की थी. उन्होंने कहा मैं ये कभी नहीं भूलूंगा कि शाहरुख ने मुझे कैसे बाहर निकाला था. उन्होंने कहा कि मैं तुम्हारे लिए गोली खाऊंगा, तुम यहीं खड़े रहो. तभी मुझे फील हुआ कि ये एक ऐसा रिश्ता है जो हमेशा के लिए है. 

ये भी पढ़ें- Karan Johar: 'लगा लो इल्जाम, हम झुकने वाले नहीं', करण जौहर ने किसे दिया ऐसा जवाब?

करण जौहर ने द अनसूटेबल बॉय में किया था इस घटना का जिक्र

वहीं, इससे पहले करण जौहर अपनी ऑटोबायोग्राफी द अनसूटेबल बॉय में इस घटना के बारे में लिख चुके हैं. उन्होंने इसमें बताया था कि फोन की घंटी बजी. मेरी मां ने इसे उठाया और ये कॉल अंडरवर्ल्ड से थी. एक आदमी की आवाज आई, आपके बेटे ने लाल टी-शर्ट पहनी है, मैं उसे अभी देख सकता हूं और अगर आप इस फिल्म को शुक्रवार को रिलीज करेंगे तो हम उसे गोली मार देंगे. किसी कारण से वे नहीं चाहते थे कि ये फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो. हमें नहीं पता क्यों. यह अबू सलेम का फोन था और मेरी मां दहशत के डर से कांप रही थी. उसने फोन रख दिया और दरवाजे की ओर भागी. 

ये भी पढ़ें- Karan Johar और Kangana Ranaut की दुश्मनी खत्म, अब होगा बॉलीवुड का सबसे बड़ा पैचअप?

शाहरुख ने कही थी ये बात

करण ने आगे बताया कि शाहरुख खान ने उस दौरान कहा था कि ये क्या बकवास है. वो अंदर गए और मुझे बाहर लेकर आए. उन्होंने कहा कि मैं यहां आपके सामने खड़ा हूं, देखते हैं कौन तुम्हें गोली मारता है. मैं यहीं खड़ा हूं, मैंमे कहा नहीं नहीं, मेरी मां थी, उसने मेरी मां को कहा कि कुछ नहीं होने वाला है. मैं एक पठान हूं. मुझे कुछ नहीं हो सकता और आपके बेटे को कुछ नहीं होगा. वो मेरे भाई जैसा है. कुछ नहीं होने वाला उसे. 

ये फिल्म लेकर आ रहे हैं करण जौहर

आपको बता दें कि रानी मुखर्जी, काजोल, शाहरुख खान और सलमान खान स्टारर फिल्म कुछ कुछ होता है बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी यह फिल्म आज भी दर्शकों को काफी पसंद है. वहीं, हाल ही में करण जौहर की निर्देशित फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज हुई थी. जिसमें आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन नजर आई थीं. इसके साथ ही यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इसके बाद वह जल्द ही दिशा पाटनी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म योद्धा लेकर आ रहे हैं, जो 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Karan Johar Recall How Shah Rukh Khan Respond On Underworld Threaten Call At Kuch Kuch Hai Premier
Short Title
Karan Johar को याद आया अंडरवर्ल्ड डॉन का धमकी भरा कॉल, शाहरुख खान ने निर्देशक का
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Karan Johar Shah Rukh Khan
Caption

Karan Johar Shah Rukh Khan 

Date updated
Date published
Home Title

Karan Johar को याद आया अंडरवर्ल्ड डॉन का धमकी भरा कॉल, शाहरुख खान ने निर्देशक का ऐसे दिया था साथ

Word Count
598