फिल्म निर्माता एटली (Atlee) हाल ही में नेटफ्लिक्स शो द ग्रेट इंडिया कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) में वरुण धवन(Varun Dhawan), वामिक गब्बी (Wamika Gabbi) और कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) समेत मूवी बेबी जॉन (Baby John) का प्रमोशन करने पहुंचे थे. इस दौरान सभी कलाकारों ने जमकर मस्ती और मजाक किया. हालांकि शो के दौरान कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने मजाक में फिल्म निर्माता से एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जो कि उनके लुक से जुड़ा था. कपिल शर्मा के रेसिस्ट सवाल के बाद सोशल मीडिया पर लोग कपिल शर्मा पर काफी नाराज हो रहे हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया जाता है कि कपिल शर्मा एटली से कहते हैं, '' क्या कभी ऐसा हुआ है कि आप किसी स्टार से मिलने गए हैं और उन्होंने आपको नहीं पहचाना? क्या उन्होंने पूछा है कि एटली कहां है? इस सवाल को सुनकर एटली हैरान हो गए थे और उन्होंने इसके बाद सवाल का जवाब देते हुए कहा, '' सर एक तरह से मैं आपका सवाल समझ गया हूं. मैं जवाब देने की कोशिश करूंगा. मैं एआर मुरुगादास सर का बहुत आभारी हूं क्योंकि उन्होंने मेरी पहली फिल्म बनाई. उन्होंने स्क्रिप्ट मांगी, लेकिन उन्होंने यह नहीं देखा कि मैं कैसा दिखता हूं और मैं इसके लिए सक्षम हूं या नहीं, लेकिन मेरा स्टोरी नेरेशन पसंद आया. दुनिया को यह देखना चाहिए कि हमें दिखावे से नहीं, दिल से फैसला करना चाहिए.
Kapil Sharma subtly insults Atlee's looks?
— Surajit (@surajit_ghosh2) December 15, 2024
Atlee responds like a boss: Don't judge by appearance, judge by the heart.#Atlee #KapilSharma pic.twitter.com/oSzU0pRDS4
यह भी पढ़ें- Vedang Raina ने Khushi Kapoor संग कबूल किया रिश्ता? Kapil Sharma के आगे खोला राज
लोग हुए कपिल से नाराज
कपिल का ये सवाल नेटिजन्स को जरा भी पसंद नहीं आया है और उन्होंने कॉमेडियन के इस सवाल और रेसिस्ट कमेंट की जमकर आलोचना की. एक यूजर ने लिखा- कपिल शर्मा को लोगों का मजाक बनाने में ऐसा मजा आता है, जैसे वो खुद परफेक्ट हो. दूसरे यूजर ने लिखा- सुपर. बॉलीवुड में बहुत बड़ा रेसिस्ट है. और संयुक्त राज्य अमेरिका में एक एंटरटेनमेंट शो में इस तरह से बात करने का मतलब होगा कि कपिल के खिलाफ मुकदमा. तीसरे यूजर ने लिखा- कपिल शर्मा वैसे तो एक अच्छा इंसान हो सकता है, लेकिन वह अपने शो में हर समय रेसिस्ट, सेक्सिस्ट, बॉडी शेमिंग, होमोफोबिक चुटकुले करता है. एटली से उनका मूर्खतापूर्ण सवाल उत्तर भारतीयों के गोरे रंग के जुनून को दिखाता है. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- यह रेसिज्म है.
यह भी पढ़ें- झगड़ा भूलकर Govinda ने भांजे कृष्णा अभिषेक को लगाया गले, Kapil Sharma के शो में आकर देंगे सरप्राइज
बेबी जॉन से पहले इस फिल्म को डायरेक्ट कर चुके हैं एटली
एटली वरुण धवन की आने वाली फिल्म बेबी जॉन के डायरेक्टर हैं. उन्होंने आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म जवान का निर्देशन किया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर रिकॉर्ड तोड़े थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Kapil Sharma ने Atlee पर किया रेसिस्ट कमेंट, भड़के यूजर्स बोले- शर्म करो