कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने शानदार कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उनके नेटफ्लिक्स (Netflix) शो द ग्रेट इंडिया कपिल शो (The Great India Kapil Show) में फेमस साउथ डायरेक्टर एटली (Atlee) अपनी बेबी जॉन (Baby John) फिल्म की स्टारकास्ट वरुण धवन (Varun Dhawan), वामिका गब्बी (Wamika Gabbi) और कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) के साथ पहुंचे थे. जहां पर कपिल शर्मा ने एटली से उनके लुक को लेकर एक सवाल पूछा, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कॉमेडियन बुरी तरह से ट्रोल हो गए. वहीं, अब इसको लेकर कपिल ने रिएक्ट किया है. 

दरअसल, लगातार हो रही ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करने के बाद कपिल शर्मा ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है और उन्होंने एटली के लुक पर किसी भी तरह का कमेंट करने से इनकार किया है और कॉमेडियन ने नफरत न फैलाने की रिक्वेस्ट की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- डियर सर, क्या आप प्लीज मुझे समझा सकते हैं कि कब और कहां मैंने इस वीडियो में लुक्स के बारे में बात की थी? प्लीज सोशल मीडिया पर नफरत न फैलाएं. थैंक्यू. (दोस्तों देखें और खुद निर्णय लें, भेड़ की तरह किसी के ट्वीट को फॉलो न करें).

यह भी पढ़ें- Kapil Sharma ने Atlee पर किया रेसिस्ट कमेंट, भड़के यूजर्स बोले- शर्म करो

वायरल हुआ था कपिल का वीडियो

बता दें कि सोमवार को एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था- कपिल शर्मा ने एटली के लुक की बेइज्जती की? एटली ने एक बॉस की तरह जवाब दिया कि दिखावे से मत जानिए दिल से जज कीजिए.

यह भी पढ़ें- Vedang Raina ने Khushi Kapoor संग कबूल किया रिश्ता? Kapil Sharma के आगे खोला राज

वीडियो में कपिल और एटली के बीच हुई ये बातें

जब एटली अपनी बेबी जॉन स्टारकास्ट के साथ द ग्रेट कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे, तब कपिल शर्मा ने मजाक में डायरेक्टर से पूछा था कि क्या उनकी फिजिकल अपीयरेंस को देखते हुए कोई उन्हें गंभीरता से लेता है. इसपर एटली ने करारा जवाब दिया था. कपिल ने कहा था, '' क्या कभी ऐसा हुआ है कि आप किसी स्टार से मिलने गए और उन्होंने आपको नहीं पहचाना? क्या उन्होंने पूछा है कि एटली कहां है? हालांकि फिल्म डायरेक्टर काफी हैरान हो गए थे और उन्होंने इसपर कहा, '' सर एक तरह से मैं आपका सवाल समझ गया हूं. मैं जवाब देने की कोशिश करूंगा. मैं एआर मुरुगादॉस सर का बहुत आभारी हूं, क्योंकि उन्होंने मेरी पहली फिल्म बनाई. उन्होंने स्क्रिप्ट मांगी, लेकिन उन्होंने यह नहीं देखा कि मैं कैसा दिखता हूं और इसके लिए मैं सक्षम हूं या नहीं, लेकिन उन्हें मेरा नेरेशन पसंद आया. दुनिया को यह देखना चाहिए कि हमें दिखावे से नहीं, दिल से फैसला करना चाहिए.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Kapil Sharma Finally Break Silence On Making Racist Remark on Baby John Director Atlee
Short Title
Atlee के लुक का मजाक उड़ाना पड़ा कपिल को भारी, सफाई देते हुए कही ये बात
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Atlee, Kapil Sharma
Caption

Atlee, Kapil Sharma

Date updated
Date published
Home Title

Atlee के लुक का मजाक उड़ाना पड़ा कपिल को भारी, सफाई देते हुए कही ये बात

Word Count
529
Author Type
Author