कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. बीते दिनों उन्हें पाकिस्तान से कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली थी. इसको लेकर उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे. इन सबके बीच कपिल शर्मा ने अपनी हिट कॉमेडी फिल्म किस किस को प्यार करूं (Kapil Sharma Kis Kis Se Pyaar Karu) के सीक्वल की शूटिंग शुरू कर दी है. एक्टर अपनी डेब्यू फिल्म के दूसरे पार्ट में भी लीड रोल में नजर आएंगे. 2015 में इसी फिल्म से कपिल ने एक्टिंग की शुरुआत की थी.
Venus Worldwide Entertainment ने इंस्टा पर एक फोटो शेयर कर बताया है कि कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 के साथ वापस लौट रहे हैं. मुंबई में इसकी शूटिंग शुरू हो गई है. यानी एक बार फिर कपिल शर्मा हंसी और हंगामे का डोज देने को तैयार हैं. फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं. ऐसे में फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
फिल्म में कपिल शर्मा के साथ मनजोत सिंह नजर आएंगे. जोकि जाने माने कॉमेडी एक्टर हैं. हालांकि पिछले साल खबरें आईं थी कि इस फिल्म के सीक्वल पर काम चल रहा है. फिलहाल फीमेल कास्ट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: Kapil Sharma को भी पाकिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी, Rajpal Yadav समेत इन स्टार्स को भी आ चुका है मेल
10 साल पहले रिलीज हुई थी फिल्म
अब्बास मस्तान के निर्देशन में बनी फिल्म किस किस को प्यार करूं साल 2015 में आई थी. ये एक कॉमेडी फिल्म है. स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने इस फिल्म से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. फिल्म में अरबाज खान , मंजरी फडनीस , सिमरन कौर मुंडी , एली अवराम , वरुण शर्मा , सुप्रिया पाठक , शरत सक्सेना और मनोज जोशी नजर आए थे. इसे लोगों ने पसंद किया था.
ये भी पढ़ें: Kapil Sharma ने Atlee पर किया रेसिस्ट कमेंट, भड़के यूजर्स बोले- शर्म करो
Kapil Sharma को मिली जान से मारने की धमकी
बीते दिन खबरें आईं थी कि बॉलीवुड के कुछ बड़े और जाने माने कलाकारों को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी दी गई है. इसमें कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा का भी नाम शामिल है. उन्हें भी पाकिस्तान से धमकी भरा ईमेल आया है. पुलिस ने इस मामले को लेकर अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. धमकी देने वाले ने खुद को 'बिष्णु' बताया है. साथ ही कपिल शर्मा को चेतावनी दी है कि वे 8 घंटे के भीतर जवाब दें, वरना इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kis Kisko Pyaar Karoon part 2 shoot begins
फिर 4 बीवियों के चक्कर में फंसेंगे Kapil Sharma, मौत की धमकी के बाद शुरू की इस फिल्म की शूटिंग