डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन अपने पोस्ट के जरिए किसी ना किसी को निशाने पर लेती रहती हैं. एक बार फिर एक्ट्रेस ने फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) और बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को लेकर बड़ी बात कही है. मालूम होता है कि उनके इंडस्ट्री में कई लोगों से कोल्ड वार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है क्योंकि एक बार फिर उन्होंने खुलेआम करण और रणबीर पर हमला बोला है. यहां तक कि उन्होंने दोनों को शकुनि और दुर्योधन बता डाला है. 

कंगना रनौत ने अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए करण जौहर जिम्मेदार थे. साथ ही एक्ट्रेस ने करण को शकुनि और रणबीर को दुर्योधन तक कह डाला है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'फिल्म इंडस्ट्री में सभी तरह के खतरे हैं लेकिन इससे भी बदतर ये दुर्योधन (सफेद चूहा) और शकुनी (पापा जो) जोड़ी है. वे खुद स्वीकार करते हैं कि वो सबसे ज्यादा गोसिप करने वाले, जेलसी और इनसिक्योर हैं. वो खुद को फिल्म इंडस्ट्री का सूचना प्रसारण मंत्रालय बताते हैं. पूरी फिल्म इंडस्ट्री जानती है कि वो सुशांत सिंह राजपूत के खिलाफ सभी नकली ब्लाइंड आइटम के पीछे के मुख्य संदिग्ध थे. उन्होंने ही सुशांत को सुसाइड करने पर मजबूर किया था. इन्होंने ही मेरे और HR (ऋतिक रोशन) के बारे में भी खिलाफ कई ओछे रियूमर्स फैलाए थे जिसकी वजह से मेरी जिंदगी और करियर में उनका दखल परेशान करने से परे रहा है.'

एक्ट्रेस यहीं नहीं रुकीं. कंगना ने एक और पोस्ट में लिखा 'आज मैं एक कमजोर जगह में हो सकती हूं, लेकिन मैं कसम खाती हूं कि जब भी मैं पावर में आऊंगी तो मैं उन सभी जरूरी अवैध गतिविधियों का पर्दाफाश करूंगी, जिनमें वो शामिल हैं. जैसे कि डार्क वेब, हैकिंग, जासूसी और अवैध रूप से मानहानि आदि. ये सब बातें उन्हें सलाखों के पीछे होने के लिए काफी होंगी. मैं इन सबके बारे में पिछले एक दशक से बात कर रही हूं.'

kangana

ये भी पढ़ें: Karan Johar की शायरी पर Kangana Ranaut का तंज, 'अभी तो तुम्हारी हिंदी सुधरी है, आगे देखो क्या-क्या होता है'

हालांकि एक्ट्रेस पहली बार दोनों पर निशाना नहीं साध रही हैं. वो अक्सर करण, रणबीर और आलिया को लेकर काफी कुछ बोलती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने नितेश तिवारी की रामायण में भगवान राम के रूप में कास्टिंग के लिए रणबीर कपूर को 'दुबला सफेद चूहा' कहा था.

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut के निशाने पर आई फैशन इंडस्ट्री, एक्ट्रेस का 'ब्रेनवॉश' करने से लेकर एयरपोर्ट लुक्स को लेकर कही बड़ी बात

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kangana Ranaut Sushant Singh Rajput death calls Karan Johar Shakuni Ranbir Kapoor Duryodhan skinny white rat
Short Title
Kangana Ranaut ने फिर लगाई करण जौहर और रणबीर कपूर की क्लास
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kangana Ranaut Karan Johar Ranbir Kapoor
Caption

Kangana Ranaut Karan Johar Ranbir Kapoor

Date updated
Date published
Home Title

Kangana Ranaut ने फिर लगाई करण जौहर और रणबीर कपूर की क्लास, एक को बताया 'शकुनि' तो दूसरे को 'दुर्योधन'