डीएनए हिंदी: कंगना रनौत(Kangana Ranaut) बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस हैं. वह अक्सर ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने करण जौहर(Karan Johar) की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी(Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) को लेकर कमेंट किया था और निर्माता को रिटायरमेंट लेने की सलाह दी थी. अभिनेत्री एक बार फिर नए हमले के साथ वापस आ गई हैं और इस बार रडार पर बॉलीवुड के दो सुपरस्टार भी हैं, हालांकि उन्होंने इसको लेकर नाम नहीं लिया. इस पोस्ट के माध्यम से एक्ट्रेस ने ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) पर निशाना साधा है और इनडायरेक्टली नाम लेकर कई बातें शेयर की हैं.
दरअसल, कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम पर कुछ स्टोरी शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने इंस्टाग्राम पर चल रहे घोटाले के बारे में जानकारी मिली है, जहां पर वह कंगना के अकाउंट को हैक करने के लिए एक्ट्रेस के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा- आज सुबह, इसपर मेरा ध्यान गया कि फिल्म माफिया एक रैकेट चला रहे हैं जो मेरे नाम पर अकाउंट हैक कर रहा है.
कंगना ने अकाउंट हैक को लेकर शेयर की स्टोरी
एक फिल्म को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि मेरा इस शख्स से कोई लेना देना नहीं है और न ही मेरे पास ऐसा कोई ऑनलाइन मैनेजर है, यह गैंग चंगु मंगू है, जिनकी फिल्म छुट्टी वाले दिन भी मणिकर्णिका(18 करोड़) के एक भी दिन तक नहीं पहुंच सकी है. जिसे उन सभी ने फ्लॉप घोषित किया था, लोग उनके झांसे में न आएं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं कंगना रनौत, BJP से चाहिए एक मौका!
मूवी माफियो को लेकर किया पोस्ट
उन्होंने आगे लिखा- फिल्म माफिया हमेशा आपराधिक गतिविधियों में इन्वॉल्व रहा है, जिस सुपरस्टार को मैने डेट किया था, उसने बाद में दावा किया कि मैं उसके धोखेबाज को डेट कर रही थी. वह मुझसे चैट करने के लिए अलग अलग नंबरों और अकाउंट का इस्तेमाल करता था. उसने मेरा अकाउंट हैक कर लिया था और गलत तरीके से चलाया था. मैंने सोचा था कि वह तलाक के दौर से गुजर रहा है लेकिन बाद में मुझे पता चला कि इसका शैडी बर्ताव से कोई लेना देना नहीं है. वो नकली थोक टिकट खरीदते हैं और कलेक्शन में हेरफेर भी करते हैं. वे व्हाट्सएप डेट की भी जासूसी करते हैं और खरीदते हैं. मैं हमेशा देखती हूं कि मेरा कॉन्ट्रैक्ट और पर्सनल लाइफ के बारे में जानकारी का शोषण किया जा रहा है. ये सिर्फ टैलेंटलेस बेवकूफ लोग नहीं है, वे आपराधिक टेंडेंसी के है, बहुत डरावने(मुंबई साइबर पुलिस) प्लीज एक्शन लें.
ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut के घर जल्द गूंजने वाली हैं किलकारियां, एक्ट्रेस ने शेयर की गोद भराई रस्म की खूबसूरत झलक
कंगना ने कई बार किया था अलग अलग नंबर को ब्लॉक
इस पोस्ट के अलावा एक्ट्रेस ने एक और स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने एक और सुपरस्टार के बारे में जिक्र किया है और बताया है कि वह उनके घर आकर उनसे डेट करने को लेकर रिक्वेस्ट करता था. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके अकाउंट, कॉल और नंबर हैक हुए थे. जिन्हें वह कई बार ब्लॉक कर चुकी थीं. हालांकि वह हैक हो चुके थे. इसके साथ ही उस सुपरस्टार को लेकर एक्ट्रेस ने बताया कि उसने अपनी शादी को फर्जी बताया था. एक्ट्रेस ने कहा कि मैं अभी तक इस चीज को लेकर काफी हैरान हूं कि वो नैतिक रूप से भ्रष्ट हो सकता, वे इंसान नहीं है, वे राक्षस हैं. इसलिए मैंने उन्हें बर्बाद करने का फैसला लिया था. धर्म का मुख्य उद्देश्य अधर्म को नष्ट करना है, यही बात श्री कृष्ण ने गीता में कही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kangana Ranaut ने फिर मूवी माफिया पर साधा निशाना, बिना नाम लिए ऋतिक रोशन को लेकर कही चौंकाने वाली बात