बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बीते साल हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र से सांसद के तौर पर चुनी गई थीं और उन्हें सांसद बने लगभग एक साल हो चुका है. इस बीच एक्ट्रेस ने आखिरकार दिल्ली में सरकार द्वारा दिए गए ऑफिशियल आवास में एंट्री ले ली है. उन्होंने सात महीने पहले मुंबई के बांद्रा में अपना घर बेचने के बाद यहां पर शिफ्टिंग की है. बुधवार को कंगना रनौत ने अपने गृह प्रवेश की कई तस्वीरें शेयर की हैं और अपने नए एमपी बंगले की झलक दिखलाई है.
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. इन फोटोज और वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, '' आखिरकार दिल्ली के एमपी हाउस में शिफ्ट होने के लिए कुछ समय मिल ही गया. एक सदी पुराने एमपी हाउस को फिर से बनाना आसान नहीं था. ऐसा करने के लिए प्रिय डिजाइन बाय दर्शिनी को शुक्रिया. एक फोटो में वह इंटीरियर आर्किटेक्ट और डिजाइनर दर्शिनी के साथ पोज करते हुए नजर आ रही हैं.
कंगना ने किया एमपी हाउस में प्रवेश
वहीं, एक्ट्रेस ने सबसे पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह अपने सिर पर कलश रख कर घर में एंट्री ले रही है. इस दौरान वह कलश लेकर सीधा मंदिर की ओर जाती है. वहीं, दूसरी फोटो में वह आर्किटेक्ट के साथ पोज करते हुए नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में वह परिवार के बच्चों के साथ दिख रही हैं और आखिरी फोटो में वह अपनी भाभी रितू रनौत के साथ मिठाई खाते हुए दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने इस दौरान ऑफ व्हाइट और लाल रंग की कांजीवरम साड़ी पहनी थी. इसके साथ ही वह बेहद सुंदर नजर आ रही थीं.
यह भी पढ़ें- कंगना रनौत की इन फिल्मों को देख हो जाएंगे उनकी एक्टिंग के फैन
सितंबर में कंगना ने बेचा था ब्रांदा वाला घर
सितंबर 2024 में जैपकी इंडिया ने बताया था कि कंगना ने अपना बांद्रा वाला बंगला 32 करोड़ में बेच दिया है. बांद्रा पश्चिम के पॉश पाली हिल इलाके में स्थित है. एक्ट्रेस ने यह बंगला सितंबर 2018 में 20.7 करोड़ में खरीदा था.
यह भी पढ़ें- Salman Khan संग कैसा है Kangana Ranaut का रिश्ता, 'क्वीन' ने किया खुलासा
जल्द इस फिल्म में दिखाई देंगी कंगना
काम को लेकर बात करें तो कंगना रनौत इन दिनों अपने करियर में स्ट्रगल कर रही हैं. दरअसल, 2019 के बाद से उनकी फिल्में कुछ खास अच्छा परफॉर्म नहीं कर रही हैं. जजमेंटल है क्या की रिलीज के बाद उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं. उनकी हालिया रिलीज इमरजेंसी भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही है. 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 23.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके बाद वह थलाइवी के डायरेक्टर विजय की अगली फिल्म में नजर आएंगी. इसमें वह आर माधवन के साथ दिखाई देंगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kangana Ranaut
सिर पर कलश रख दिल्ली के 100 साल पुराने घर में Kangana Ranaut ने ली एंट्री, दिखाई MP बंगले की झलक