डीएनए हिंदी: Shraddha Walker Murder Case:  श्रद्धा वलकर के मर्डर केस ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इसी बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी श्रद्धा वलकर हत्या मामले पर टिप्पणी की है. कंगना ने एक लंबा पोस्ट लिखकर जाहिर किया है कि इस केस को लेकर उनके अंदर काफी गुस्सा है. साल 2020 में श्रद्धा ने अपने प्रेमी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) के अपमानजनक व्यवहार की शिकायत पुलिस में की थी जिसका लेटर कंगना ने शेयर किया है. कंगना ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि वह इस मर्डर से काफी आहत हैं.  

इसी साल मई के महीने में श्रद्धा वलकर की कथित तौर पर दिल्ली में उनके प्रेमी आफताब ने हत्या कर दी थी. उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया गया था. कहा जाता है कि हत्यारे ने तीन महीने में इसका निपटारा किया था. इस बारे में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने लंबा पोस्ट शेयर किया है.

कंगना रनौत ने लिखा, 'ये वह लेटर है जो श्रद्धा ने 2020 में पुलिस को मदद की गुहार लगाते हुए लिखा था. वह हमेशा उसका गला घोंटता था और उसके टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी देता था - उसने बताया किया है कि वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था लेकिन उसने उसका ब्रेनवॉश करने और उसे दिल्ली ले जाने का प्रबंधन कैसे किया. उसने उसे अलग-थलग कर दिया और फिर अपनी डेक्सटर फंतासी को पूरा किया.'

shraddha

ये भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: लिव इन रिलेशनशिप पर Kanishka Soni का शॉकिंग खुलासा, बोलीं- मेरे साथ भी उसने...

उसने आगे कहा, 'हम सभी जानते हैं कि 'शादी का वादा' करके ऐसा किया गया. वह कमजोर या भावनात्मक रूप से जरूरतमंद नहीं थी. वह एक लड़की थी, जिसका जन्म इस दुनिया में जीने के लिए हुआ था लेकिन बदकिस्मती से उसके अंदर एक महिला का दिल था, जिसकी स्वाभाविक प्रवृत्ति सुरक्षा करने और घाव भरने वाली होती है. महिला, हमारी धरती की ही तरह ऐसी कोख होती है, जो किसी में भेदभाव नहीं करती. वह उन सभी को अपनाती है, भले ही वह उस लायक हों या ना हों.'

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'वह परियों की कथा में विश्वास करती थी. वह यह मानती थी कि दुनिया को उसका प्यार चाहिए. वह देवी थी जिसके पास घावों को भरने की शक्तियां थीं. वह कमजोर नहीं थी, वह एक लड़की थी जो परियों की कहानी में जीती थी. वह परिकथा में अपने हीरो के भीतर छिपे राक्षसों से लड़ने की कोशिश कर रही थी. हम सभी जानते हैं कि प्यार हमें अभिभूत कर देता है. वह राक्षसों को मारने के लिए बहुत आगे चली गई थी लेकिन हीरो चाहता था कि राक्षस जीतें और यही हुआ.'

ये भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: ये वेब सीरीज देखकर Aftab ने की थी गर्लफ्रेंड की हत्या, कहानी सुनकर रूह कांप जाएगी

बता दें कि 2020 में श्रद्धा ने आफताब के खिलाफ अपमानजनक व्यवहार करने की शिकायत पुलिस में की थी. श्रद्धा ने कहा था कि आफताब ने उसे काट देने की धमकी दी थी. उसने 26 दिनों के बाद अपनी शिकायत वापस ले ली, ये दावा करते हुए कि आफताब के साथ उसका विवाद सुलझ गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Kangana Ranaut shares Shraddha Walkar police complaint says she died of Aaftab Poonawala Dexter fantasy
Short Title
Shraddha Walker का लेटर पढ़ रोया कंगना का दिल, लिखा इमोशनल पोस्ट 
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kangana Ranaut on Shraddha Walkar Murder case श्रद्धा वलकर मर्डर केस में कंगना रनौत
Caption

Kangana Ranaut on Shraddha Walkar Murder case श्रद्धा वलकर मर्डर केस में कंगना रनौत

Date updated
Date published
Home Title

Shraddha Walker का लेटर पढ़ रोया कंगना का दिल, लिखा इमोशनल पोस्ट