बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के दोनों बच्चे अब फिल्म इंडस्ट्री की ओर मुड़ चुके हैं. जहां सुहाना ने द आर्चीज (The Archies) से डेब्यू कर लिया, वहीं उनके बड़े बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) जल्द ही अपनी सीरीज के जरिए डायरेक्शन में कदम रखने वाले हैं. इसको लेकर अब कंगना रनौत काफी खुश हैं. यही नहीं एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है और आर्यन की तारीफ की है. उनका ये पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कंगना रनौत भले ही राजनीति में कदम रख चुकी हैं पर वो फिल्म इंडस्ट्री से दूर नहीं हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टा पर स्टोरी शेयर कर किंग खान के बेटे आर्यन खान की खूब तारीफ की है. साथ ही अपने पिता के नक्शेकदम पर चलने के बजाय फिल्म निर्देशन का रास्ता चुनने पर उनको सराहा है. कंगना ने इंस्टाग्राम पर लिखा 'यह बहुत अच्छा है कि फिल्मी परिवारों के बच्चे सिर्फ़ मेकअप करने, वजन कम करने, सजने-संवरने और खुद को अभिनेता समझने की चाहत से आगे बढ़ रहे हैं.'
ये भी पढ़ें: पापा Shah Rukh Khan को Aryan ने बताया 'मार्केटिंग किंग', सुपरस्टार की तारीफ में पढ़े कसीदे
कंगना यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने आगे कहा 'हमें सामूहिक रूप से भारतीय सिनेमा के मानकों को ऊपर उठाना चाहिए, क्योंकि ये समय की मांग है जिनके पास संसाधन हैं वे अक्सर सबसे आसान रास्ता अपनाते हैं. हमें कैमरों के पीछे और लोगों की जरूरत है. यह अच्छा है कि आर्यन खान कम इस्तेमाल होने वाला रास्ता अपना रहे हैं. मैं एक लेखक और फिल्म निर्माता के रूप में उनके डेब्यू का इंतजार कर रही हूं.'
ये भी पढ़ें: खत्म हुआ इंतजार, सामने आई Kangana Ranaut की Emergency की रिलीज डेट, जानें डिटेल्स
दरअसल शाहरुख खान ने 19 नवंबर को बेटे आर्यन खान के निर्देशक के रूप में डेब्यू की घोषणा की है. आर्यन एक बॉलीवुड सीरीज का निर्देशन करेंगे, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. फिलहाल इसका नाम स्टारडम बताया जा रहा है. डायरेक्शन के साथ आर्यन इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड डी'यावोल के संस्थापकों में से एक हैं. इन सबके बावजूद वो लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इस स्टारकिड से इंप्रेस हुईं Kangana Ranaut, तारीफ में पढ़े कसीदे