डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर देश और इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय खुलकर जाहिर करती दिखाई दे जाती हैं. अब कंगना ट्विटर पर फिर से एक्टिव हो गई हैं. हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के भाषण पर ट्वीट किया है. उन्होंने इस पोस्ट में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष के बर्ताव को 'शर्मनाक' बताया है. इस पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है. कंगना का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है.
कंगना रनौत ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा- 'वो चाहे शेर की तरह दहाड़ें या सूरज की तरह चमकें, बादलों की तरह गरजें या बिजली को तरह कड़कें प्रधानमंत्री कभी मर्यादा से बाहर नहीं जाते लेकिन आज जिस तरह का व्यवहार विपक्ष ने दिखाया है वह शर्मनाक है, मर्यादाहीन है'. यहां देखें वायरल हो रहा कंगना रनौत का ये पोस्ट-
ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने सेलेब्रिटी कपल पर लगाया जासूसी का आरोप, बिना नाम लिए सुनाई खरी खोटी
वो चाहे शेर की तरह दहाड़े या सूरज की तरह चमके बादलों की तरह गरजे या बिजली को तरह कड़के प्रधानमंत्री कभी मर्यादा से बाहर नहीं जाते।
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 9, 2023
लेकिन आज जिस तरह का व्यवहार विपक्ष ने दिखाया है वह शर्मनाक है, मरियादाहीन है। https://t.co/bMKTLUtALH
कंगना रनौत के इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चाएं हो रही हैं. बात करें वर्कफ्रंट की तो कंगना इन दिनों अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर बिजी हैं. उनकी ये फिल्म इसी साल अक्टूबर महीने में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के लिए उन्होंने अपनी जी-जान लगा दी है. सिर्फ यही नहीं वो इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं इसलिए उन्होंने इसके लिए अपना घर गिरवी रख दिया है. कंगना इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती दिखाई देंगी.
ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने इशारों-इशारों में Ranbir Kapoor-Alia Bhatt को दी धमकी? कहा 'सुधर जाओ नहीं तो घर में घुस कर मारुंगी'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kangana Ranaut ने PM Modi के भाषण की जमकर की तारीफ, बोलीं 'वो कभी मर्यादा से बाहर नहीं जाते'