डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ट्विटर पर अपनी वापसी (Kangana Ranaut Back on Twitter) के साथ ही आए दिन किसी ना किसी मुद्दे पर बड़ी ही बेबाकी से अपनी राय रखती नजर आ रही हैं. हालांकि, इनमें से सबसे ज्यादा शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) को लेकर उनकी राय सुर्खियों बटोर रही हैं. कंगना कभी किंग खान की फिल्म की तारीफ करती तो कभी इसे लेकर पठान और शाहरुख खान दोनों पर तंज कसती नजर आ रही हैं. इस बीच अब उनका एक और ट्वीट वायरल होने लगा है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हाल ही में एक प्रोड्यूसर ने पठान की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा था, 'शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को पठान की सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई. इससे साबित होता है कि-
1) हिंदू और मुस्लिम दोनों की शाहरुख खान को बराबर प्यार करते हैं.
2) बॉयकॉट विवाद से फिल्म को नुकसान नहीं, उल्टा फायदा हुआ है.
3) इरॉटिक और अच्छा म्यूजिक काम करता है.
4) और भारत सुपर सेक्यूलर है.
यह भी पढ़ें- 'पठान' पर बोलीं कंगना रनौत, 10 साल में शाहरुख खान की पहली फिल्म चली
इधर, प्रोड्यूसर के इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, 'बहुत अच्छी एनालिसिस....इस देश ने केवल और केवल खानों से प्यार किया है और कभी-कभी सिर्फ खानों से... इसके अलावा मुस्लिम एक्ट्रेसेस को लेकर भी लोगों का अलग ही जुनून देखने को मिला है. इसलिए इंडिया पर नफरत और फासीवाद का आरोप लगाना बहुत गलत होगा...पूरी दुनिया में भारत जैसा कोई देश नहीं है.'
यहां देखें कंगना रनौत का ट्वीट-
Very good analysis… this country has only and only loved all Khans and at times only and only Khans…And obsessed over Muslim actresses, so it’s very unfair to accuse India of hate and fascism … there is no country like Bharat 🇮🇳 in the whole world 🥰🙏 https://t.co/wGcSPMCpq4
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 28, 2023
यह भी पढ़ें- Pathaan से जल गईं Kangana Ranaut? करोड़ों की कमाई पर एक्ट्रेस ने कह डाली ऐसी बात
बता दें इससे पहले पठान को लेकर अपने पॉजिटिव बयान के चलते ट्रोल होने के बाद एक्ट्रेस ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए थे जो खूब वायरल भी हुए. कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में कहा था, 'लोग पठान को लेकर नफरत पर प्यार की जीत का दावा कर रहे हैं, मैं मानती हूं लेकिन किसका प्यार किसकी नफरत पर? सटीक बात करें कि कौन टिकट खरीद रहा है और इसे सफल बना रहा है? हां, यह भारत का प्यार और समावेश है जहां 80 प्रतिशत हिंदू रहते हैं और फिर भी पठान नाम की एक फिल्म आती है.'
All those who are claiming Pathan is triumph of love over hate,I agree but whose love over whose hate? Let’s be precise, whose is buying tickets and making it a success?Yes it is India’s love and inclusiveness where eighty percent Hindus lives and yet a film called Pathan (cont)
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 27, 2023
अपनी बात जारी रखते हुए एक और ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा था, 'भारत की भावना है कि जो इसे नफरत से परे महान बनाती है. यह भारत का प्यार है जिसने नफरत और दुश्मनों की ओछी राजनीति पर जीत हासिल की है. लेकिन जिन लोगों को बहुत उम्मीदें हैं कृपया ध्यान दें... पठान सिर्फ एक फिल्म हो सकती है... गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्री राम..जय श्री राम.'
Lekin all those who are having high hopes please note… Pathan sirf ek film ho sakti hai … goonjega toh yahan sirf Jai Shri Ram …🚩
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 27, 2023
Jai Shri Ram
बात अगर वर्क फ्रंट की करें तो कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) की शूटिंग पूरी कर ली है. इमरजेंसी शायद इस साल रिलीज की जाए. कंगना रनौत ने इस फिल्म में बतौर एक्ट्रेस के साथ-साथ डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'इस देश ने केवल खानों से प्यार किया है', Shah Rukh Khan की फिल्म को लेकर क्यों बोलीं कंगना रनौत?