डीएनए हिंदी: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को लेकर पिछले काफी समय सियासत में आने की बड़ी अटकलें चल रहीं हैं. अब इसे लेकर एक्ट्रेस ने खुद जवाब दिया है. दरअसल, बीते रविवार को कंगना 'नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट' को दौरा करने दिल्ली पहुंची थीं. यहां जब मीडिया ने उनसे राजनीती में आने और चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किए तो एक्ट्रेस ने साफ कर दिया कि फिलहाल उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है. 

कंगना रनौत ने कहा, 'राजनीति में मेरी गहरी दिलचस्पी है लेकिन पेशेवर तरीके से इसमें कदम रखने की फिलहाल मेरी कोई योजना नहीं है. मुझे एक कलाकार की तरह राजनीति में रुचि है. राजनीति पर अच्छी फिल्में बनाएंगे.'

यह भी पढ़ें- Adipurush Teaser का जमकर बना मजाक, यूजर्स बोले- इससे बेहतर तो Pogo चैनल...

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैंने अपना करियर 16 साल की उम्र में शुरू किया था और बहुत संघर्षों के बाद इस मुकाम पर पहुंची हूं. मेरे पास एक नया करियर शुरू करने की क्षमता नहीं है लेकिन हां मैं राजनीति में अपनी रुचि को ध्यान में रखते हुए हमेशा अच्छी फिल्म बनाऊंगी. मेरी राजनीति मेरे काम में ही दिखेगी. जो देश के लिए अच्छा कर रहे हैं, हम उनकी सेवा में तत्पर हैं. जो देश की सेवा कर रहे हैं उनके लिए हर तरह का प्रचार करेंगे फिर चाहे वे किसी भी पार्टी से हों. अभी मेरा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है.'

बता दें कि इससे पहले मथुरा की सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने कंगना रनौत के चुनाव लड़ने के सवाल को लेकर अपने जवाबी बयान से सियासी सनसनी बढ़ा दी थी. हुआ यूं कि मीडिया ने हेमा मालिनी से बॉलीवुड की क्वीन के मथुरा से लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर सवाल पूछा था. इस पर दिग्गज अभिनेत्री ने ताना मारते हुए कहा, 'यह अच्छा है, आप चाहते हैं कि केवल बॉलीवुड अभिनेत्रियां ही चुनाव लड़ें, कल राखी सावंत को भी लाएं, वह भी बन जाएंगी.'

यह भी पढ़ें- XXX Web Series के लिए एकता कपूर के खिलाफ जारी हुआ था गिरफ्तारी वारंट? वकील ने बताया पूरा सच

वैसे कंगना रनौत बीजेपी की विचारधारा के काफी करीब नजर आती हैं और पार्टी के बड़े नेताओं से भी उनके अच्छे रिश्ते हैं. हालांकि, अब उन्होंने साफ कर दिया है कि फिलहाल राजनीति में हाथ आजमाने का उनका कोई इरादा नहीं है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kangana Ranaut denies speculations of joining politics saying Will make good films on it
Short Title
Kangana Ranaut: राजनीति में एंट्री करेंगी एक्ट्रेस? कहा- मुझे काफी दिलचस्पी है..
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kangana Ranaut राजनीति में रखेंगी कदम?
Date updated
Date published
Home Title

Kangana Ranaut: क्या राजनीति में एंट्री करेंगी एक्ट्रेस? कहा- मुझे काफी दिलचस्पी है...