डीएनए हिंदी: फिल्ममेकर अयान मुखर्जी (Ayank Mukerji) ने फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को अपने करीब 9 साल दिए हैं. बीते दिन आखिरकार फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लोगों का मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है. सोशल मीडिया पर लोग फिल्म को देखने के बाद अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत (kangana Ranaut) फिल्म के मेकर्स पर भड़क गईं. उन्होंने सोशल मीडिया एक के बाद एक कई पोस्ट शेयर कर ब्रह्मास्त्र की टीम और एक्टर्स पर निशाना साधा है. यही नहीं उन्होंने मेकर्स को जेल तक भेजने की बात कह डाली है.
ब्रह्मास्त्र का ओपनिंग डे काफी अच्छा रहा. पहले दिन फिल्म ने शानदार कमाई की है पर लगता है कि कंगना रनौत को ये फिल्म रास नहीं आई. इसको लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक बाद एक कई पोस्ट कर इस फिल्म का रिव्यू दे डाला. साथ ही कंगना ने फिल्म के मेकर्स को खूब कोसा है.
ये भी पढ़ें: Brahmastra Box Office : ओपनिंग डे पर फिल्म का जलवा, हिंदी में ही नहीं साउथ में भी जीता लोगों का दिल
उन्होंने ब्रह्मास्त्र के एक नेगेटिव रिव्यू को शेयर करते हुए लिखा- 'ऐसा तब होता है जब आप झूठ बेचने की कोशिश करते हैं. करण जौहर हर शो में लोगों को ये कहने के लिए मजबूर करते हैं कि आलिया भट्ट और रणबीर बेस्ट एक्टर हैं और अयान मुखर्जी जीनियस हैं. धीरे-धीरे वो इस बात पर विश्वास भी करने लगे हैं. इस फिल्म का 600 करोड़ का बजट और क्या बताता है, एक डायरेक्टर जिसने अपनी जिंदगी में कोई अच्छी फिल्म नहीं बनाई. इस फिल्म को फंड करने के लिए फॉक्स स्टूडियो को खुद को बेचना पड़ा. और कितने स्टूडियो इन फिल्मों की वजह से बंद होंगे.'
यही नहीं कंगना रनौत ने एक और पोस्ट में अयान मुखर्जी को लेकर लिखा- जो लोग अयान मुखर्जी को जीनियस कहते हैं उन्हें तुरंत जेल भेज देना चाहिए. उन्होंने इस फिल्म को बनाने में 12 साल लगा दिए, 14 डीओपी बदले, 400 से ज्यादा दिन तक फिल्म शूट की, 85 असिस्टेंट डायरेक्टर बदले और 600 करोड़ फूंक दिए. साथ ही आखिरी समय पर फिल्म का नाम बदलने पर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाई. इस तरह के मौकापरस्त लोग, ऐसी रचनात्मकता से वंचित लोग, सफलता ने भूखे लोगों को अगर जीनियस कहा जाए तो ये एक सोची-समझी स्ट्रेटिजी है.
ये भी पढ़ें: तेरे रोने के दिन आ गए 'पापा जो'... Kangana Ranaut ने करण जौहर पर क्यों साधा निशाना?
करण जौहर को लेकर कंगना ने कहा- 'इस फिल्म को लेकर करण जौहर जैसे लोगों से सवाल पूछा जाना चाहिए. वो अपनी फिल्मों की स्क्रिप्ट से ज्यादा दूसरों की सेक्स लाइफ के बारे में जानने के लिए क्यों बेताब रहते हैं. उन्होंने खुद ये कबूल किया है कि वो रिव्यूज, स्टार्स, झूठे कलेक्शन नंबर्स और टिकटों को खरीदते हैं. इस बार उन्होंने हिंदुत्व और साउथ वेब का सहारा लिया. एक-दम से सभी पुजारी बन गए और उन्होंने अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए साउथ के एक्टर्स, राइटर्स और डायरेक्टर्स से भीख मांगी है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kangana Ranaut ने ब्रह्मास्त्र के मेकर्स को लेकर कह डाली बड़ी बात, बोलीं- '...इन्हें जेल भेजो'