नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) के निर्देशन में बन रही पौराणिक फिल्म रामायण (Ramayan) की शूटिंग जारी है. इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भगवान राम के रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) माता सीता का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगी. इन सभी के अलावा कई और साउथ के स्टार्स फिल्म में नजर आने वाले हैं. मूवी में साउथ एक्टर यश (Yash) रावण की भूमिका में दिखाई देंगे. वहीं, उनकी पत्नी मंदोदरी का रोल कौन सी एक्ट्रेस करने वाली है, चलिए जानते हैं इस बारे में. 

दरअसल, रामायण में मंदोदरी का किरदार एक्ट्रेस काजल अग्रवाल निभाने वाली हैं. कथित तौर पर उन्हें नितेश तिवारी की रामायण में मंदोदरी की भूमिका के लिए कास्ट किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका लुक टेस्ट भी पूरा हो चुका है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक काजल अग्रवाल ने पिछले हफ्ते अपना लुक टेस्ट दिया है और वह मंदोदरी के किरदार के लिए एकदम फिट बैठ रही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने हाल ही में शूटिंग भी शुरू कर दी है. निर्माता वर्तमान में रावण की लंका में सेट किए गए हिस्सों की शूटिंग कर रहे हैं. हालांकि मेकर्स ने काजल अग्रवाल को लेकर कोई भी खुलासा या कंफर्मेशन नहीं दिया है.

यह भी पढ़ें- Kajal Aggarwal Birthday: टॉपलेस फोटोशूट से लेकर कोस्टार के जबरन किस करने तक, इन विवादों से घिरी रही हैं एक्ट्रेस

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार

नितेश तिवारी रामायण को बड़े स्तर पर बना रहे हैं. नमित मल्होत्रा इसके प्रोड्यूसर हैं और यश इसके को-प्रोड्यूसर हैं. रणबीर कपूर, साई पल्लवी, यश और काजल अग्रवाल के अलावा फिल्म में सनी देओल भी नजर आएंगे, जो कि भगवान हनुमान का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें- डिलीवरी के बाद इस एक्ट्रेस का हुआ था बुरा, डिप्रेशन का हुई थीं शिकार

दो हिस्सों में रिलीज होगी रामायण

रामायण फिल्म दो हिस्सों में रिलीज होगी. पहला पार्ट फिल्म का दिवाली 2026 को रिलीज होगी और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Kajal Aggarwal Will Played The Role Of Ravana Aka Yash Wife Mandodari In Ranbir kapoor Ramayan
Short Title
Ranbir Kapoor की Ramayan में ये साउथ एक्ट्रेस बनेगी मंदोदरी, Yash संग शुरू की श
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Actress Who Will play Role Of mandodari In Ramayan
Caption

Actress Who Will play Role Of mandodari In Ramayan

Date updated
Date published
Home Title

Ranbir Kapoor की Ramayan में ये साउथ एक्ट्रेस बनेगी मंदोदरी, Yash संग शुरू की शूटिंग

Word Count
352
Author Type
Author