आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) महाराज (Maharaj) फिल्म में अपनी शानदार परफॉर्मेंस देने के बाद अब वह दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) की बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) के फिल्म लवयापा (Loveyapa) में साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वह खुशी कपूर के साथ इश्क फरमाते हुए दिखाई देंगे. यह पहली बार है, जब दोनों कलाकार एक साथ दिखाई देंगे. लवयापा फिल्म फैंटम स्टूडियोज और एजीएस एंटरटेनमेंट की निर्मित है और इसके डायरेक्टर अद्वैत चंदन है. वहीं, 3 जनवरी को निर्माताओं ने फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया है.
दरअसल, जी म्यूजिक कंपनी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर फिल्म का टाइटल ट्रैक शेयर किया है. जिसमें जुनैद खान और खुशी कपूर अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों ही रोमांस करते हुए और कुछ प्वाइंट्स पर झगड़ते हुए दिख रहे हैं. गाने के लिरिक्स काफी अलग हैं, जो कि आज की जनरेशन को काफी प्रभावित करेंगे. बता दें कि यह गाना नकाश अजीज और मधुबंती बागची ने गाया है.
यह भी पढ़ें- 2025 में बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगी ये 8 नई जोड़ियां
फैंस ने किए कमेंट्स
वहीं, जैसे ही गाना रिलीज हुआ तो लोगों ने इसपर कमेंट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा- यूनिक गाना. दूसरे ने लिखा- OMg यह जुनैद खान है, यकीन नहीं हो रहा है. एक और यूजर ने लिखा- ये कुछ अलग ही फिल्म होने वाली है. नाइस और यूनिक गाना और वीडियो भी.
यह भी पढ़ें- Junaid Khan से Abhay Verma तक, 2024 में छाए ये एक्टर्स
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
लवयापा जुनैद खान और खुशी कपूर की पहली थिएटर रिलीज है. यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, जो कि आज की जनरेशन को काफी प्रभावित करेगी. फिल्म अगले महीने यानी कि 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Junaid Khan संग इश्क फरमा रही Khushi Kapoor, रिलीज हुआ Loveyapa का टाइटल ट्रैक